केजरीवाल, सिसोदिया और योगेंद्र यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट
क्या थी कांग्रेस की शिकायत ?
कांग्रेस का आरोप था कि मोदी ने गांधीनगर में मतदान के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर आचार संहिता का उल्लंघन किया। कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ( abhishek manu singhvi ) ने कहा कि मोदी ने वोट डालने के बाद एक लंबा जुलूस निकाला है और भाषण भी दिया। वो एक आदतन अपराधी हैं। हमाने चुनव आयोग से मांग की है कि नरेंद्र मोदी पर 48-72 घंटों लिए प्रचार करने पर रोक लगाई जाए।
बंगाल में मोदी का ममता पर वार- दीदी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रही हैं
क्या कहा था मोदी ने ?
बता दें कि मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पीएम मोदी वहां खुली जीप से रवाना हुए। इससे पहले कुछ देर तक वे पैदल चलते अपना वोटर कार्ड और स्याही वाली अंगुली दिखा रहे थे। इसी दौरान पीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि आतंकवादियों का हथियार आईईडी है, जबकि लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है. मेरा मानना है कि वोटर आईडी, आईईडी से कहीं ज्यादा ताकतवर है. वोटर आईडी की महत्ता को समझें और बड़ी संख्या में मतदान करें।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..
Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.