राजनीति

7 साल में 3 गुना बढ़ी अमित शाह की आय, पत्नी इतने करोड़ की हैं मालकिन

अमित शाह की आय 2017-18 में 53,90,970 रुपए दिखाई गई है, जबकि 2013-14 में 41,93,218 रुपए थी।
उनकी पत्नी की आय 2013-14 में 14,55,637 रुपए थी, जो 2017-18 में बढ़कर 2.3 करोड़ रुपए हो गई।
वर्ष 2014-15 में सोनल शाह की आय 39,75,970 रुपए थी, जो 2015-16 में एक करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई।

Mar 31, 2019 / 08:52 am

Mohit sharma

5 साल में 16 गुना बढ़ गई अमित शाह की आय, नामांकन पत्र में दी गई जानकारी

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का ब्यौरा भी पेश किया। पर्चा दाखिल करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पत्नी सोनल शाह की आय पिछले पांच सालों में 14 लाख रुपए से बढ़कर 2.3 करोड़ रुपए हो गई। यह 16 गुना वृद्धि है।

यह खबर भी पढ़ें— पंजाब: ड्यूटी पर तैनात महिला ड्रग इंस्‍पेक्‍टर की हत्‍या, सीएम ने दिए जांच के आदेश

भाजपा अध्यक्ष की चल-अचल संपत्ति 31 करोड़ रुपये

दरअसल, भाजपा ने इस बार गांधीनगर सीट से अमित शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। हालांकि गुजरात की इस प्रतिष्ठित सीट से वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी सांसद हैं, लेकिन पार्टी ने इस बार उनका टिकट काट दिया। गांधीनगर से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन से पहले अमित शाह ने अहमदाबाद में जनसभा को संबोधित किया और चार किलोमीटर लंबा रोड शो निकाला। नामांकन पत्र में इस बात की जानकारी दी गई है कि भाजपा अध्यक्ष की चल-अचल संपत्ति 31 करोड़ रुपए है। शाह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि उन्हें अपनी दिवंगत मां कुसुम शाह से 2013 में 23 करोड़ रुपए मिले थे।

यह खबर भी पढ़ें— अहमदाबाद रैली में बोली अमित शाह, आज मेरे पास जो कुछ भी वो भाजपा की देन

सोनल शाह की आय एक करोड़ रुपये से ज्यादा

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आय 2017-18 में 53,90,970 रुपए दिखाई गई है, जबकि 2013-14 में यह 41,93,218 रुपए थी। उनकी पत्नी की आय 2013-14 में 14,55,637 रुपए थी, जो 2017-18 में बढ़कर 2.3 करोड़ रुपए हो गई। वर्ष 2014-15 में सोनल शाह की आय 39,75,970 रुपए थी, जो 2015-16 में एक करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई। आय के स्रोत में किराया, कृषि, शेयर से मिले डिविडेंड शामिल हैं। शाह के द्वारा दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनके खिलाफ चार आपराधिक मामले लंबित हैं।

 

Hindi News / Political / 7 साल में 3 गुना बढ़ी अमित शाह की आय, पत्नी इतने करोड़ की हैं मालकिन

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.