बता दें कि इस दौरान उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, मीसा भारती और तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। उपचुनाव के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार उपचुनाव पर वो पहले ही अपनी तरफ से बयान दे चुके हैं। ऐसे में अब इस विषय पर कुछ नहीं बोलेंगे। वहीं बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी उपचुनाव के नतीजों पर चुप्पी साध ली।
कैप्टन की नई पार्टी पर सिद्धू का बयान, जब पत्नी साथ नहीं देतीं तो जनता से क्या उम्मीद
उपचुनाव में एनडीए ने मारी बाजीअगर बिहार विधानसभा के चुनावी नतीजों की बात करें तो उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए को जीत मिली है। उपचुनाव में बिहार की कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू ने जीत दर्ज कर ली है, यहां जेडीयू के अमन हजारी ने आरजेडी उम्मीदवार गणेश भारती को 12698 वोटों से हरा दिया है। जबकि तारापुर में जदयू के उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह ने राजद के उम्मीदवार अरुण कुमार साह को 3821 मतों से हरा दिया है। बता दें कि राजीव कुमार सिंह को 78966 वोट जबकि अरुण कुमार साह को 75145 वोट हासिल हुए हैं।