जानिए क्या है आर्टिकल 35A, क्यों मचा था बवाल
All about Article 35A of Jammu-Kashmir हिंदी में
जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 35A से जुड़ी पूरी जानकारी
65 साल बाद राष्ट्रपति ने खत्म किया राष्ट्रपति का आदेश
नई दिल्ली। दुनिया के स्वर्ग में अब आप भी अपना आशियाना बनवा सकेंगे। खूबसूरत वादियों के बीच आपका घर हो सकेगा और रोज इसकी बालकनी पर सुबह। जन्नत माने जाने वाले जम्मू-कश्मीर में तेज रफ्तार हाईवे, बड़े मॉल-होटल समेत विकास के नए रास्ते खुल सकेंगे। ऐसा सबकुछ इसलिए क्योंकि सोमवार को मोदी सरकार ने संसद में जम्मू-कश्मीर के Article 370 को खत्म करने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही बीते काफी वक्त से विवादों में चल रहा आर्टिकल 35A भी समाप्त हो गया। राष्ट्रपति ने तत्काल प्रभाव से लागू राजकीय गजट भी पेश कर दिया। जबकि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात कर दिए गए थे और पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती, उमर अब्दुल्ला और सज्जाद लोन को रविवार देर रात से ही नजरबंद कर दिया गया था। इन सभी घटनाक्रमों के बीच यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि आखिर ( All about Article 35A of Jammu-Kashmir ) आर्टिकल 35A क्या है। पत्रिका डॉट कॉम की इस विशेष रिपोर्ट में देखिए जम्मू-कश्मीर के आर्टिकल 35A से जुड़ी पूरी जानकारी।
कौन हैं जम्मू-कश्मीर के स्थायी नागरिक शिव भक्त मोदी ने ले डाले तीन बड़े फैसले, अभी तो सावन बाकी है… क्यों हुई हटाने की मांग? यों तो आर्टिकल 370 और 35A ( All about Article 35A of Jammu-Kashmir ) आज खत्म हो गया, लेकिन क्या वाकई इससे जम्मू-कश्मीर की समस्या पूरी तरह खत्म हो पाएगी। यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। देश-दुनिया से जुड़ी हुई ताजा जानकारी के लिए बने रहिए पत्रिका डॉट कॉम के साथ।
Hindi News / Political / जानिए क्या है आर्टिकल 35A, क्यों मचा था बवाल