scriptकेरल: RSS के वरिष्ठ प्रचारक पी परमेश्वरन का निधन, दौड़ी शोक की लहर | Kerala: Senior RSS pracharak P Parameswaran dies | Patrika News
राजनीति

केरल: RSS के वरिष्ठ प्रचारक पी परमेश्वरन का निधन, दौड़ी शोक की लहर

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के प्रचारक एक पी परमेश्वरन का निधन
परमेश्वरन भारतीय जन संघ के पूर्व नेता और RSS के वरिष्ठतम प्रचारक थे

Feb 09, 2020 / 11:29 am

Mohit sharma

RSS के प्रचारक एक पी परमेश्वरन का निधन

RSS के प्रचारक एक पी परमेश्वरन का निधन

नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रचारक एक पी परमेश्वरन ( P Parameswaran ) का निधन हो गया है। वह 91 साल के थे। परमेश्वरन भारतीय जनसंघ के पूर्व नेता और RSS के वरिष्ठतम प्रचारक थे। परमेश्वरन लंबे समय से बीमार चल रहे थे, जिसके चलते उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। केरल ( Kerala ) के पलक्कड़ जिले के ओट्टापलम में उनका आयुर्वेदिक उपचार चल रहा था, जहां उन्होंने रविवार रात 12.10 बजे अंतिम सांस ली।

जम्मू—कश्मीर: पाकिस्तान सेना ने पुंछ में की गोलीबारी, एक जवान शहीद

आपको बता दें कि भारतीय विचार केंद्र के संस्थापक निदेशक रहे परमेश्वरन ले जनसंघ में रहते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ( Pandit Deendayal Upadhyay ) और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( Atal Bihari Vajpayee ) जैसे वरिष्ठ नेताओं के साथ काम किया। 2018 में उनको पद्म विभूषण और 2004 में पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव: PM मोदी ने युवाओं तो CM केजरीवाल ने महिलाओं से की वोटिंग अपील

इसके साथ ही परमेश्वरन एक लेखक, कवि और शोधकर्ता के साथ प्रसिद्ध संघ विचारक भी थे। 967 से 1971 के बीच परमेश्वरन ने भारतीय जनसंघ के सचिव की जिम्मेदारी संभाली। जबकिे 1971 से 1977 तक वह जनसंघ के उपाध्यक्ष पर रहे।

Hindi News / Political / केरल: RSS के वरिष्ठ प्रचारक पी परमेश्वरन का निधन, दौड़ी शोक की लहर

ट्रेंडिंग वीडियो