केंद्र ने की 500 करोड़ के सहायता की घोषणा
पीएम मोदी के दौरे के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने राज्य को 500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। यह 12 अगस्त को घोषित 100 करोड़ रुपए से अलग है। उन्होंने राज्य सरकार को आश्वासन दिया कि अनुरोध के अनुसार खाद्यान्न, दवाइयों सहित राहत सामग्री प्रदान की जाएगी। मोदी ने प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के रिश्तेदारों को दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपए की सहायता राशि देने की भी घोषणा की।
मुजफ्फरपुर रेपः मास्टरमाइंड की ‘गुफा’ में मिला कंडोम, पॉर्न सीडी और शक्तिवर्धक दवाओं का जखीरा
मांग पूरी नहीं होने पर सीएम का ‘तंज भरा’ धन्यवाद
प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद केरल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केरल में बाढ़ के बिगड़े हालात की जानकारी देते हुए बताया कि करीब 19 हजार 512 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 करोड़ की मदद का ऐलान किया है। जबकि मुख्यमंत्री ने केंद्र ने तत्काल दो हजार करोड़ रूपए की मांग की थी। इसके बाद केंद्र पर तंज कसते हुए कहा गया है कि हम इसके लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया अदा करते हैं।
राहुल ने की राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से केरल में आई बाढ़ को फौरन राष्ट्रीय आपदा घोषित करने का आग्रह किया। राहुल ने ट्वीट कर कहा,’प्रिय प्रधानमंत्री, कृपया देरी किए बिना केरल बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें। हमारे लाखों लोगों का जीवन, आजीविका और भविष्य दांव पर है।’