राजनीति

कश्मीर: पंचायत चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान जारी, 848 संवदेनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा

जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के तहत गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया।

Nov 29, 2018 / 09:41 am

Mohit sharma

कश्मीर: पंचायत चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान जारी, 848 संवदेनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा

नई दिल्ली। जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के पांचवें चरण के तहत गुरुवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। इस चरण के तहत 2,512 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है, जिनमें 769 मतदान केंद्र कश्मीर और 1,743 जम्मू में हैं। मतदान प्रक्रिया सुबह आठ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजे तक चलेगी। राज्य में कुल 848 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है जिनमें से 755 कश्मीर और 93 जम्मू में हैं।

यह खबर भी पढ़ें— सेना प्रमुख बिपिन रावत बोले- करतारपुर अलग मुद्दा, इसे किसी और के साथ नहीं जोड़ें पाकिस्तान

 

https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw

यह खबर भी पढ़ें— जम्मू-कश्मीर: राज्यपाल का खुलासा, विस भंग न करता तो सज्जाद लोन की सरकार बनानी पड़ती

4,763 उम्मीदवार चुनावी मैदान में

निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि इस चरण के लिए 4,763 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इनमें से सरपंच के लिए 309 और पंच के लिए 1,534 सीटें हैं। मतदाताओं को उनके मतदान केंद्र की जानकारी देने के लिए फोटो वोटर स्लिप वितरित कर दी गई है। राज्य में नौ चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं। चुनाव प्रक्रिया 17 दिसंबर को समाप्त होगी।

यह खबर भी पढ़ें— कांग्रेस पर हमलावर हुए पीएम मोदी के भाई प्रहलाद, मां के बारे बयान को बताया अमर्यादित

कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान

आपको बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर पंचायत चुनाव के चौथे चरण के तहत मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। सुबह आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक चले मतदान के दौरान कोई भी घटना नहीं घटी। बारामुला जिले में 63.2 फीसदी मतदान के साथ कश्मीर घाटी में कुल 32.2 फीसदी मतदान हुआ। पुलवामा जिले में सबसे कम (0.6 फीसदी) मतदान दर्ज किया गया। जम्मू क्षेत्र में 82.5 फीसदी मतदान हुआ। अधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को राज्य में कुल 71.3 फीसदी मतदान हुआ। राज्य के 2,618 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। सरपंच के 339 पदों के लिए 5,470 और पंचों के लिए 1,749 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की थी। इस चरण में 99 सरपंच और 969 पंच निर्विरोध चुने गए।

Hindi News / Political / कश्मीर: पंचायत चुनाव के 5वें चरण के लिए मतदान जारी, 848 संवदेनशील बूथों पर कड़ी सुरक्षा

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.