कर्नाटक चुनाव के 5 विवादास्पद बयान, जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल
लोगों से खिलवाई कसम
कुछ ऐसा ही वाकया बेंगलुरु विधानसभा सीट से समाने आया है। बताया गया है कि इस सीट के लिए प्रचार के दौरान एक बड़े दल के उम्मीदवार ने वोट हासिल करने का एक अजीब हथकंडा अपनाया है। यहां एक नेता उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने के लिए लोगों से कसम खिलवा रहा है। जानकारी के अनुसार उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने के लिए जब वह एक वोटर के घर पहुंचा तो वहां उसने पहले तो महिलाओं को आभूषण भेंट किए और फिर उसके पक्ष में वोट करने की कसम खिलवाई। इस दौरान नेता ने अपनी जेब से मां ओम शक्ति की तस्वीर निकाली और संबंधित परिवार के सभी सदस्यों से उसी उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने की कसम खाने को कहा। इसके बाद पूरे क्षेत्र में इस नेता ने उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगने का यही तरीका अपनाया।
कर्नाटक चुनाव: आज चार रैलियों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कांग्रेस पर रहेगा निशाना
जादू टोने का सहारा
वहीं कुछ राजनीतिक दल चुनावी रण मारने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। आलम ये है कि उम्मीदवार अपने चुनावी प्रतिद्वंदी को धूल चटाने के लिए धन और बल के अलावा काले जादू तक का सहारा ले रहे हैं। ऐसा तो तब है जब कर्नाटक में काला जादू और अंधविश्वास की जड़ उखाड़ने के लिए पहले ही कानून लाया जा चुका है।