कर्नाटक चुनाव: पीएम मोदी ने कांग्रेस को लेकर दिया बड़ा बयान, देखें वीडियो
गडग में रैली कांग्रेस पर बोला हमला वहीं, कर्नाटक के गडग रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि बीजेपी पीपीपी मॉडल पर काम करेगी। मोदी ने कहा कि कर्नाटक में सरकार कुंभकरणी नींद में सोई है। उसको किसी की कोई खबर नहीं है। मोदी ने कहा कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का ख्वाब जो हमने देखा था सरकार आने पर वह पूरा किया जाएगा। कांग्रेस के नेताओं पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि उनके पास ‘ बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया’ का मंत्र है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेताओं ने एक टैंक बनाया है, जिसमें से भ्रष्टाचार का धन डालते ही वह दिल्ली हाईकमान के पास पहुंच जाता है।टुमकुर रैली यह बोले मोदी
मोदी ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सच नहीं बोलती। इसके सदस्य रोजाना झूठ बोल रहे हैं और अगर कोई कांग्रेस की छवि बचाने की कोशिश कर रहा है तो वह जेडी-एस है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडी-एस ऐसा दिखा रहे हैं कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं, लेकिन याद कीजिए कैसे गौड़ा की पार्टी ने बेंगलुरू नगर निगम में कांग्रेस को समर्थन दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह कट्टर प्रतिद्वंदी होने के बावजूद गौड़ा का सम्मान करते हैं। मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा और जेडी-एस प्रतिद्वंदी थे और देवगौड़ा ने घोषणा की थी कि अगर मैं जीत गया और भाजपा सत्ता में आ गई तो वह आत्महत्या कर लेंगे। वह हमारे कट्टर प्रतिद्वंदी हैं। इसके बावजूद भी मैं हमेशा उनका आदर करता हूं।