कर्नाटक संकटः डीके शिवकुमार बोले- राज्यपाल वजूभाई वाला केंद्र के इशारे पर कर रहे हैं काम
Karnataka Political Crisis: विधानसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
स्पीकर के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं कर सकते राज्यपाल
नासिर हुसैन ने राज्यपाल को बताया केंद्र का एजेंट
कर्नाटक संकटः डीके शिवकुमार बोले- राज्यपाल वजूभाई वाला केंद्र के इशारे पर कर रहे हैं काम
नई दिल्ली। कर्नाटक संकट ( Karnataka Crisis Update ) पर दो दिन पहले सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद भी समस्या का समाधान अभी तक नहीं निकला है। दूसरे दिन कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के विधायकों के विधानसभा पहुंचने पर कार्यवाही शुरू हुई।
कार्यवाही के दौरान कबीना मंत्री डीके शिवकुमार ने कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। डीके शिवकुमार ने कहा कि कर्नाटक के राज्यपाल वजूभाई वाला विधानसभा मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते हैं।
राज्यपाल जिस तरह का काम कर रहे हैं उससे साफ है कि उनके पीछे केंद्र सरकार का हाथ है। निष्पक्ष निर्णय लेने में सक्षम दूसरी तरफ कर्नाटक ( Karnataka Floor Test Update ) सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा स्पीकर केआर रमेश ने कहा कि जो लोग मुझपर सवाल उठा रहे हैं उन्हें इस बात पर सोचना चाहिए कि वह निष्पक्ष होकर इस मामले में निर्णय ले सकते हैं।
कुमारस्वामी ने कहा कि साल 2009 में जब उत्तरी कर्नाटक में बाढ़ आई थी तब येदियुरप्पा सरकार मुश्किल में फंस गई थी। उस वक्त उन्होंने भाजपा के साथ हाथ जोड़े थे कि उन्हें सीएम की कुर्सी से न हटाया जाए लेकिन इस बार मै किसी के सामने हाथ नहीं जोड़ूंगा।
एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं राज्यपाल कर्नाटक कांग्रेस के सांसद नासिर हुसैन ने कहा है कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट जाएगी। ऐसा इसलिए कि राज्यपाल स्पीकर के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकते। उन्हें ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल मनमाने ढंग से हस्तक्षेप कर रहे हैं। प्रदेश के राज्यपाल वजूभाई वाला एक पार्टी के एजेंट के रूप में काम करने की कोशिश कर रहे हैं।
Hindi News / Political / कर्नाटक संकटः डीके शिवकुमार बोले- राज्यपाल वजूभाई वाला केंद्र के इशारे पर कर रहे हैं काम