टॉप फ्लोर पर रखे गए विधायक
कांग्रेस ने मुंबई के रेनैस्संस होटल में ठहरे अपने बागी विधायकों की सुरक्षा तीन स्तर में कर रही है। पार्टी ने सबसे पहले विधायकों को एक ही फ्लोर पर शिफ्ट कर दिया। इस दौरान विधायकों सबसे ऊपरी मंजिल पर रखा गया। विधायकों को इधर-उधर न जाने को कहा गया है।
संसद में हिंदी बोलकर चर्चा का स्तर गिरा रहे पीएम मोदी: वायको
जिस फ्लोर पर विधायक, वहां किसी को एंट्री नहीं
जिस फ्लोर पर बागी विधायक ठहरे हैं वहां किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है। होटल स्टाफ की लिस्ट सुरक्षा में लगे लोगों के पास है। लिस्ट में जिनका नाम है, कॉरिडोर में सिर्फ उन्हीं की एंट्री है। साथ थी होटल के कई फ्लोर पर मुंबई पुलिस और निजी सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
सादे कपड़े में पुलिसकर्मी
मामले की गंभीरता इस बात से समझिए कि पुलिस के जवान सादे कपड़े में भी तैनात किए गए हैं। विधायकों को बाहर के किसी भी शख्स से मिलने की इजाजत नहीं है।
बताया जा रहा है कि विधायकों के मोबाइल फोन पर जमा कर लिए गए हैं ताकि किसी से संपर्क ना हो सके। बागी विधायकों के मूवमेंट पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।
बीजेपी ने भी विधायकों को किया अंडरग्राउंड
वहीं बीजेपी ने अपने विधायकों को बेंगलुरु को दो आलीशान होटलों में रखा गया है। पिछले दिनों ऐसी तस्वीरें भी आई थी जहां बीजेपी एमएलए होटल की लॉन में क्रिकेट खेलते दिखे थे। बीजेपी ने भी विधायकों के होटल के बाहर जाने, मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है।
दोनों होटलों की सुरक्षा ऐसी है कि बीजेपी के भी नेता अंदर नहीं जा सकते। होटल के अंदर सिर्फ उन्हीं को जाने की इजाजत है, जिन्हें हाईकमान ने नियुक्त किया है।
सिद्धू को अनिल विज ने बताया BJP का रिजेक्टेड, AAP ने दिया साथ आने का न्यौता
18 जुलाई को अग्निपरीक्षा
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा के स्पीकर केआर रमेश कुमार ने बहुमत साबित करने के समय का ऐलान कर दिया है। सोमवार को उन्होंने कहा कि जनता दल-(सेकुलर) और कांग्रेस पार्टी के गठबंधन की सरकार को गुरुवार यानी 18 जुलाई को सुबह 11 बजे बहुमत साबित करना होगा।