6 जनवरी को आएगी फाइनल लिस्ट
केजरीवाल के दावों पर चुनाव आयोग (Election Commission) ने कहा कि लिस्ट में वोटों का जोड़ना और घटाना चलता रहता है। फाइनल लिस्ट 6 जनवरी को आएगी। CEO दिल्ली ने कहा कि 20 अगस्त से 18 अक्टूबर 2024 तक योग्य और अयोग्य निर्वाचकों की पहचान करने के लिए घर-घर सत्यापन किया गया था। 29 अक्टूबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी की गई थी। अब फाइनल मतदाता लिस्ट 6 जनवरी को जारी की जाएगी, जिसमें 1 जनवरी तक मिली आपत्तियों का निपटारा किया जाएगा। केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि BJP बेईमानी से चुनाव लड़कर किसी भी तरह से जीतना चाहती है और वो सारे हथकंडे अपना रही है। किसी भी हालत में वे चुनाव जीतना चाहते है, लेकिन दिल्ली की जनता ये होने नहीं देगी। जो हथकंडे
महाराष्ट्र और हरियाणा में अपनाए उन हथकंडों से दिल्ली में उनको जीतने नहीं देंगे। इन लोगों ने एक ही विधानसभा शाहदरा में 11008 वोट काटने के लिए एप्लीकेशन दी। पिछली बार हम यहां से 5 हजार वोट से जीते थे, अगर ये 11 हजार वोट कट जाते तो जीतने के कोई चांस ही नहीं थे। लेकिन ये रंगे हाथों पकड़े गए, उसके बाद ये वोट नहीं कट पाए।
संजय सिंह ने लगाया बड़ा आरोप
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर बीजेपी पूर्वांचल के लोगों का वोट कटवा रही है और चुनावी घोटाला करके जीतना चाहती है।
नई दिल्ली विधानसभा में मेरी पत्नी अनीता का नाम कटवाने के लिए दो बार 24 और 26 दिसंबर को एप्लीकेशन दिया है। लोगों को रोहिंग्या बताकर भी उनका नाम कटवाया जा रहा है। BJP वाले हरियाणा और महाराष्ट्र की तरह चुनावी घोटाला करके चुनाव जीतना चाहते हैं।
Delhi Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली के जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखा पत्र, जानें क्या है पूरा मामला ‘BJP दिल्ली चुनाव हार रही है’
AAP नेता रीना गुप्ता ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में करीब 1 लाख वोटर्स हैं। अक्टूबर में चुनाव आयोग ने अपनी वेरीफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर एक लिस्ट जारी की थी। तबसे बीजेपी, AAP समर्थकों के वोट कटवाने की कोशिश कर रही है। बीजेपी ने सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह के वोट को हटाने के लिए 2-3 आवेदन जमा किए हैं।