100 करोड़ लोन माफ
कर्नाटक की नई नवेली सरकार ने दूसरा फैसला कर्जमाफी को लेकर किया। सीएम येदियुरप्पा ने बुनकरों का 100 करोड़ लोन माफ करने की भी घोषणा की है। इसके बाद सीएम सभी विभागों के सचिवों के साथ बैठक की।
पिछली सरकार पर येदियुरप्पा वार
Congress-JDS सरकार पर भी येदियुरप्पा ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में गवर्नेन्स नाम की कोई चीज नहीं थी। अब हम अच्छी तरह दिखाएंगे कि हमारी सरकार, पिछली सरकार से किस तरह अलग है।
येदियुरप्पा सीएम तो बन गए लेकिन सरकार का फ्लोर टेस्ट अभी बाकी
बदला नहीं काम करुंगा: येदियुरप्पा
येदियुरप्पा ने कहा कि मैं बदले की राजनीति नहीं करूंगा। सब कुछ भूलकर आगे बढ़ेंगे। कर्नाटक की जनता के हित में फैसले लिए जाएंगे। मैं प्रधानमंत्री Narendra Modi और जनता को धन्यवाद देता हूं, जिसकी वजह से मैं एकबार फिर कर्नाटक का मुख्यमंत्री बना।