इस बीच जो बड़ी खबर सामने आई है उसके मुताबिक आरपीआई के पोस्टर में भी अब कंगना रनौत की एंट्री हो चुकी है। आरपीआई के पोस्ट में एंट्री को लेकर अब ये कयास भी लगने शुरू हो गए हैं, कहीं कंगना रनौत राजनीति में तो एंट्री की तैयारी नहीं कर रही।
बीजेपी पर सवाल ना उठे इसके लिए उन्हें सहयोगी पार्टी के जरिए राजनीति में लाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि महाराष्ट्र की सियासत खास तौर पर उद्धव सरकार को चुनौती दी जा सके।
जानें कौन है फेलुदा, इसका कोरोना वायरस और फिल्म मेकर सत्यजीत रे से क्या है खास कनेक्शन रामदास अठावले आए दिन कंगना रनौत के समर्थन में बयान देते रहे हैं। अब उनकी पार्टी भी कंगना रनौत के समर्थन में खुलकर सामने आ गई है। इसकी एक बानगी पार्टी के एक पोस्टर में भी देखने को मिली। आरपीआई ने बकायदा पोस्टर जारी कर अपना पूरा समर्थन कंगना रनौत को दिया है।
तेजी से आगे बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान नोल, जानें देश के किन राज्यों में जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट गुजरात में दिख रहे पोस्टरमहाराष्ट्र नहीं बल्कि गुजरात में कई जगहों पर कंगना रनौत के चेहरे के साथ आरपीआई के पोस्टर लगे देखे जा रहे हैं। खास बात यह है कि इन पोस्टर्स पर कंगना रनौत और पार्टी प्रमुख अठावले साथ दिख रहे हैं।
कंगना तुम मत डरो… पोस्टर में कंगना अठावले के सामने हाथ जोड़ कर खड़ी दिख रही हैं। इस पोस्टर पर लिखा है, ‘कंगना तुम मत डरो, आर पी आई तुम्हारे साथ है।’ कंगना रनौत के समर्थन में लगाए जा रहे इन पोस्टर्स में पार्टी के अन्य नेता भी नजर आ रहे हैं, लेकिन नीचे की तरफ। ऊपर रामदास अठावले के सामने कंगना रनौत हाथ जोड़ कर खड़ी दिखाई दे रही हैं।
आपको बता दें कि गुजरात में म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनाव होने हैं। ऐसे में आरपीआई कंगना रनौत के चेहरे और उनके मुद्दों के जरिए इस चुनाव में लड़ने की तैयारी कर रही है। आरपीआई दिखाना चाहती है कि वो कंगना के साथ है और वडोदरा म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन चुनाव के लिए तैयार हैं।
अठावले से हुई थी कंगना की मुलाकात
आपको बता दें कि हाल में महाराष्ट्र सरकार पर बरसी कंगना रनौत ने केंद्र सरकार में मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया चीफ रामदास आठवले से मुलाकात की थी।
अठावले ने कंगना को यकीन दिलाया था कि अगर वो राजनीति में आना चाहती हैं तो बीजेपी और आरपीआई उनका पूरा समर्थन और स्वागत करेगी।