राजनीति

जेपी नड्डा 19 फरवरी को बनेंगे भाजपा अध्यक्ष

19 फरवरी तक 80 फीसदी राज्य इकाइयों के चुनाव हो जाएंगे पूरे
पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से चुने गए थे विधायक

Jan 12, 2020 / 02:44 pm

Navyavesh Navrahi

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर जेपी नड्डा की ताजपोशी 19 फरवरी को होगी। माना जा रहा है कि 19 फरवरी तक बीजेपी के 80 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव पूरे हो जाएंगे और उसके बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा का पार्टी का 11वां अध्यक्ष बनना तय माना जा रहा है। फिलहाल बीजेपी में संगठन के चुनाव चल रहे हैं। बीजेपी के संविधान के मुताबिक 50 फीसदी से ज्यादा राज्य इकाइयों के चुनाव हो जाने के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव किया जा सकता है।
आईआईटी मद्रास में महोत्सव ‘सारंग’ की धूम, 500 कॉलेजों के साठ हजार से ज्यादा छात्र शामिल

बता दें कि जेपी नड्डा छात्र राजनीति के समय एबीवीपी से जुड़े और संगठनों के विभिन्न पदों पर रहते हुए पहली बार 1993 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गये थे। उसके बाद वे राज्य और केंद्र में मंत्री भी रहे हैं।
विपक्ष की बैठक से पहले पीएम मोदी से मिलेंगी ममता बनर्जी

काफी देर से यह कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी को नया अध्यक्ष दिल्ली विधानसभा चुनावों के बाद मिलेगा। पार्टी सूत्रों के हवाले से एक खबर में कहा गया था कि पार्टी में अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद होगा। जानकारों ने दावा किया था कि 15 फरवरी के बाद कराया पार्टी अध्यक्ष का चुनाव कराया जा सकता है। बीजेपी में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की पूरी प्रक्रिया में लगभग एक माह का समय लगता है। ऐसे में अगर बीजेपी इस समय चुनाव प्रक्रिया शुरू करती है तो अध्यक्ष पद का चुनाव दिल्ली विधानसभा के चुनाव के साथ टकरा जाएगा। इसका असर दिल्ली विधानसभा चुनावों पर पड़ सकता है। इसलिए पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद करा सकती है। दिल्ली में चुनाव की प्रक्रिया 11 फरवरी को पूरी हो जाएगी।
दिल्ली चुनाव : स्मृति ईरानी से ज्यादा रैलियां कराना चाहती है भाजपा

बता दें, 2014 में तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह के गृह मंत्री बनने के बाद बीजेपी ने अमित शाह को नया अध्यक्ष बनाया था। सन 2019 में अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद से ही पार्टी के लिए नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही थी। चुनाव प्रक्रिया पूरी न होने के कारण 27 जून 2019 को जेपी नड्डा को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

Hindi News / Political / जेपी नड्डा 19 फरवरी को बनेंगे भाजपा अध्यक्ष

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.