राजनीति

जेपी नड्डा का आप पर निशाना, बोले- क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे?

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया
सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी

Feb 05, 2020 / 05:39 pm

Mohit sharma

जेपी नड्डा

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव ( Delhi assembly elections ) का प्रचार अपने चरम पर पहुंच गया है। अब जबकि प्रचार खत्म होने में केवल एक दिन शेष है तो सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा ने जहां बड़े नेताओं ने अपनी सभाओं की संख्या दोगुनी कर दी, वहीं पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ( Jp nadda ) और गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) समेत बड़े-बड़े नेता भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं। इस दौरान जेपी नड्डा ने शाहीन बाग फायरिंग मामले में दोषी कपिल गुर्जर को लेर आम आदमी पार्टी ( AAP ) पर निशाना साधा।

पहाड़ों पर बर्फ से हवा में ठंडक बरकरार, मौसम की वजह से दिल्ली आने वालीं 10 ट्रेनें लेट

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आप पर बरसते हुए कहा कि क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे? जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि केजरीवाल जी, अगर आपने काम किया होता तो ये नौबत न आती। पहले जामिया और सीलमपुर में भीड़ को उकसाया.. न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में आगज़नी और पथराव करवाया..फिर शाहीन बाग में धरना.. और फिर अपने ही कार्यकर्ता से वहां गोली चलवायी। क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे?

…जब PM मोदी ने साथ चल रहे मंत्री से पूछा- गरम कपड़े क्यों नहीं पहन रखे

आपको बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह जहां छह जनसभाओं को संबोधित करेंगे, वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो रोड शो के अलावा दो विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह जाट और आर्य समाज के नेताओं के साथ बैठक करने के अलावा कोंडली, त्रिलोकपुरी, कृष्णा नगर और गांधीनगर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जबकि भाजपा अध्य्क्ष जेपी नड्डा आदर्श नगर और कन्हैया नगर में रोड शो करेंगे और जंगपुरा और करावल नगर में रैली करेंगे। गौरलतब है कि ये दोनों ही नेता दिल्ली में औसतन तीन से चार रैलियों को संबोधित करते रहे हैं।

Hindi News / Political / जेपी नड्डा का आप पर निशाना, बोले- क्या मोदी और शाह को हराने के लिए दिल्ली जला दोगे?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.