scriptजेपी नड्डा के काफिले पर हमला, मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की | JP Nadda's convoy attacked, Mukul Roy calls for President's rule in West Bengal | Patrika News
राजनीति

जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की

टीएमसी कार्यकर्ता गुंडागर्दी और हिंसा पर उतारू।
बीजेपी अध्यक्ष के काफिले पर हमला गंभीर मामला।

Dec 10, 2020 / 03:47 pm

Dhirendra

mukul roy

टीएमसी कार्यकर्ता गुंडागर्दी और हिंसा पर उतारू।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के 24 दक्षिण परगना जिले के डायमंड हार्बर में टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया। इस हमले में पार्टी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल हो गए। हमले के बाद बीजेपी के दिग्गज नेता मुकुल रॉय ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि कानून व्यवस्था के बिगड़े हालात को देखते हुए पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन तुरंत लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के कार्यकर्ता गुंडागर्दी और हिंसा पर उतारू हैं।
https://twitter.com/ANI/status/1336961020376444928?ref_src=twsrc%5Etfw
अक्षम्य अपराध

वहीं बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि जेपी नड्डा के काफिले पर हमला अक्षम्य अपराध है। मैं और मुकुल रॉय इस हमले में घायल हुए हैं। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं।

Hindi News / Political / जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, मुकुल रॉय ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की

ट्रेंडिंग वीडियो