ममता के समर्थन में उतरी कांग्रेस, चुनाव आयोग पर मोदी—शाह के सामने सरेंडर करने का आरोप
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने मार गिराए 3 आतंकी, एक जवान भी शहीद
वहीं, उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर हमला बोला है। ममता बनर्जी के समर्थन में उतरीं मायावती ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि टीएमसी प्रमुख PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत कई नेताओं के निशाने पर है। यही नहीं उन्होंने ममता पर हो रहे हमले को पूर्व नियोजित बताया। मायावती ने उसको बेहद खतरनाक और गलत व्यवहार करार दिया है।
बंगाल में आज थम जाएगा चुनाव प्रचार, ममता के गढ़ में गरजेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
जम्मू—कश्मीर: बारामूला हिंसा में घायल युवक की मौत, घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात
मायावती ने चुनाव आयोग को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में 10 बजे रात से चुनाव प्रचार पर बैन इसलिए लगाया गया है क्योंकि दिन में प्रधानमंत्री मोदी की राज्य में दो जनसभाएं हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि चुनाव आयोग ने प्रचार पर बैन सुबह से ही क्यों नहीं लगाया।
Indian Politics से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर .. Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download patrika Hindi News App.