इससे पहले पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद अनवर अली को भी संसदीय दल से निलंबित किया जा चुका है। सांसद अनवर अली शरद यादव खेमे के नेता हैं और बिहार में महागठबंधन तोडऩे के बाद से ही पार्टी और नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में भी अनवर अली जदयू की ओर से शामिल हुए थे। इसके तुरंत बाद ही पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव इस समय तीन दिन के बिहार दौरे पर हैं। इस दौरे में वह राज्य के सात जिलों के दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। अपने बिहार दौरे के तहत दिल्ली से पटना पहुंचते ही शरद यादव ने नीतीश कुामर पर हमला बोला था। शरद यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर बिहार की 11 करोड़ जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को 5 साल के लिए चुना था, लेकिन नीतीश ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ा है।