scriptशरद यादव को जदयू का झटका, राज्यसभा संसदीय दल के नेता पद से हटाया | JDU removes sharad yadav as parliamentary leader in rajyasabha rcp singh new leader | Patrika News
राजनीति

शरद यादव को जदयू का झटका, राज्यसभा संसदीय दल के नेता पद से हटाया

जदयू नेता शरद यादव को पार्टी ने राज्यसभा में संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है। पार्टी ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र सौंपा दिया है।

Aug 12, 2017 / 05:01 pm

Manoj Kumar

नई दिल्ली। बिहार में महागठबंधन तोड़कर भारतीय जनता पार्टी के साथ सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार से नाराज चल रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता शरद यादव को शनिवार को पार्टी ने बड़ा झटका दिया। पार्टी ने शरद यादव को राज्यसभा में संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है। इस संबंध में पार्टी की ओर से उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को पत्र सौंपा गया है। शरद यादव पर यह कार्रवाई बार-बार नीतीश कुमार के खिलाफ बगावती तेवर अपनाए जाने के बाद की गई है। पार्टी ने उनके स्थान पर आसीपी सिंह को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है।
राज्यसभा सांसद अनवर अली को भी निलंबित किया
इससे पहले पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद अनवर अली को भी संसदीय दल से निलंबित किया जा चुका है। सांसद अनवर अली शरद यादव खेमे के नेता हैं और बिहार में महागठबंधन तोडऩे के बाद से ही पार्टी और नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे। शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में भी अनवर अली जदयू की ओर से शामिल हुए थे। इसके तुरंत बाद ही पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था।
तीन दिवसीय बिहार दौरे पर हैं शरद यादव
जदयू के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद शरद यादव इस समय तीन दिन के बिहार दौरे पर हैं। इस दौरे में वह राज्य के सात जिलों के दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं। अपने बिहार दौरे के तहत दिल्ली से पटना पहुंचते ही शरद यादव ने नीतीश कुामर पर हमला बोला था। शरद यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर बिहार की 11 करोड़ जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा था कि बिहार की जनता ने महागठबंधन को 5 साल के लिए चुना था, लेकिन नीतीश ने लोगों की उम्मीदों को तोड़ा है।

Hindi News / Political / शरद यादव को जदयू का झटका, राज्यसभा संसदीय दल के नेता पद से हटाया

ट्रेंडिंग वीडियो