पीएम मोदी के जन्मदिन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इससे पहले सत्ताधारी दलों ने वोट के नाम पर सत्ता को स्थायी बनाए रखने के लिए सियासी उपक्रम के रूप में इस्तेमाल किया। लेकिन पीएम ने वोट बैंक के माइंडसेट से बाहर निकलने का नजरिया लोगों को दिया।
बीजेपी नेता संजय जायसवाल का बड़ा बयान, आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं पीएम मोदी पीएम ने गरीब की चिंता सबसे पहले की बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि पीएम गरीब जरूरतमंद की चिंता सबसे पहले करते हैं। विकास के अवसर को क्षेत्र, वर्ग या व्यक्ति के आधार पर तय न कर आवश्यकता के हिसाब से तय करते हैं।
पीएम ने गरीब और आम लोगों को पोस्टरों और नारों में निकाल उनकी समस्याओं का समाधान जमीन
पर करने की कोशिश की। यही कारण है कि सरकार की ओर टकटकी लगाकर प्रतीक्षा करने वाले लोगों का पीएम मोदी में भरोसा बढ़ा है। इसकी वजह यह है कि आज देश के नागरिक को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहे हैं।
PM Modi का 70वां जन्मदिन आज, सोशल मीडिया पर लगा बधाइयों का तांता, राष्ट्रपति कोविंद, अमित शाह ने बताया ‘लोकप्रिय नेता’ गरीब केंद्रित योजनाओं पर अमल पिछले छह साल से ज्यादा समय में पीएम मोदी ने गरीब केंन्द्रित जनधन खाते, रोजगार, पीएम आवास, आवास योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं पर अमल कर लोगों को बता दिया कि सत्ता केवल सुख भोगने का साधनभर नहीं है।
किसानों के हित में उठाए कई कदम परंपरागत सियासी ट्रैक से हटकर उन्होंने टू द पीपल, फॉर द पीपल, बाय द पीपल के विचार को हकीकत में तब्दील कर दिखाया है। आमजन को सरकार की उपयोगिता, उसके निर्णय और स्वयं नागरिक होने की जिम्मेदारी के बोध होने और अभियानों में नागिरकों की भागीदारी सुश्निश्चित करने का वातावरण बनाया। इसी तरह किसानों के हित में भी कई कदम उठाए।
Rahul Gandhi ने पहले पीएम मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर साधा निशाना एक देश, एक कानून पर जोर दूसरी तरफ राष्ट्रीय एकता में सबसे बड़ी बाधा कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए हटाकर एक देश एक कानून पर भी जोर दिया है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने का सपना भी मोदी सरकार में ही पूरा हो सका है। मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक जैसा अपमानजनक विषय समाप्त किया जा चुका है। जहां कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया वहीं पीएम मोदी ने डटकर इसका मुकाबला किया।