आम आदमी पार्टी का बड़ा ऐलान, तीन राज्यों में अकेले लड़ेगी लोकसभा चुनाव
शीला दीक्षित ने AAP पर लगाए कई आरोप
आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी पर शीला दीक्षित ने कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि इस समय दिल्ली के हालात बहुत ही गड़बड़ है। अभी बहुत कुछ करने की जरुरत है। फिलहाल मैं लोगों से उनके असल मुद्दों को समझने के लिए मिल रही हूं। उसी के अनुरुप योजना बना रही हूं जिसका खुलासा बहुत जल्द करेंगे। शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी पर कई आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने अपना ज्यादातर समय अपने कामों का विज्ञापन देने में खर्च किया है। लेकिन सच्चाई यह है कि जमीन पर केजरीवाल सरकार ने कुछ भी नहीं किया है। शीला दीक्षित ने कहा कि इस बर हम पहले उन मुद्दों और पहलुओं पर काम कर रहे हैं जिनके कारण पिछली बार असफल हुए थे। उन्होंने केजरीवाल सरकार पर हमला करते हुए कहा कि 2015 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने लोगों से कई वादे किए थे जिससे जनता आकर्षित हो गई थी। लेकिन अब उनके सपनों को पूरा नहीं किया है। दिल्ली जैसे शहरों में मुफ्त में बिजली और पानी देना संभव नहीं है। बता दें कि शुक्रवार को केजरीवाल सरकार की ओर से भी यह साफ कर दिया गया कि कांग्रेस के साथ कोई गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी तीन राज्यों (दिल्ली, पंजाब और हरियाणा) में अकेले चुनाव लड़ेगी।