पी चिदंबरम ने जेपी नड्डा से किया सवाल पी चिदंबरम ( P chidambaram On JP Nadda ) ने ट्वीट करते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल किया कि क्या आप प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) से पूछेंगे कि 2015 के बाद से चीन ने 2264 बार घुसपैठ की है। उन्होंने कहा मुझे पूरा भरोसा है कि बीजेपी अध्यक्ष पीएम से ये सवाल नहीं पूछेंगे। दरअसल, कुछ दिन पहले ही जेपी नड्डा ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ( Manmohan Singh ) के बयान पर पलटवार करते हुए कहा था कि 2010-2013 के बीच चीन ने 600 बार घुसपैठ की है। इस पर चिदंबरम ने कहा कि हां, उस दौरान घुसपैठ जरूर हुई लेकिन किसी ने हमारी जमीन पर कब्जा नहीं किया और ना ही किसी सैनिक की जान गई थी।
राहुल गांधी ने किया Tweet दरअसल, कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि चीनी भारतीय जमीन में घुस गई है और पैंगोंग लेक तक कब्जा करके बैठी है। लेकिन, इस पूरे मामले पर प्रधानमंतरी नरेन्द्र मोदी ( PM Narendra Modi ) कुछ नहीं बोल रहे हैं। इससे पहले भी पी चिदंबरम ने कहा था कि इस पूरे मामले पर आखिर प्रधानमंत्री क्यों चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘चीनी आक्रमण के ख़िलाफ़ हम एकजुट खड़े हैं। क्या भारतीय ज़मीन पर चीन ने कब्ज़ा किया है?’
BJP ने किया पलटवार वहीं, इस पूरे मामले पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पहले तो कांग्रेस पार्टी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से समझौता करती है। फिर भारतीय जमीन को सरेंडर कर देती है। डोकलाम को लेकर जब तनाव बढ़ा तो राहुल गांधी चुपके से चीनी दूतावास चले गए थे। वहीं, अब राहुल गांधी देश को बांटना चाहते हैं। यह समझौते का प्रभाव है?’ यहां आपको बता दें कि गलवान वैली में भारतीय-चीनी सेना के बीच हिंसक झड़प के बाद से कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने है। दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं।