Nirmala Sitharaman की प्रेस कॉन्फ्रेंस, Migrant Workers के लिए गरीब कल्याण रोजगार योजना
इस दौरान भाजपा जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि चीन को यह समझ लेना चाहिए कि अब यह 1962 का भारत नहीं, बल्कि 2020 का भारत है। उन्होंने कहा कि चीन ने चारागाहों को अपने कब्जे वाले क्षेत्र में प्रवेश करने से मना कर दिया है। ऐसे में भारत को इन क्षेत्रों अब वापस ले लेना चाहिए।
भाजपा सांसद ने कहा कि हम लद्दाख से ही बॉर्डर की सुरक्षा के लिए स्थानीय लोगों की भूमिका चाहते हैं। आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों की सेना के बीच हुए खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि लगभग इतना ही नुकसान चीन को भी उठाना पड़ा है। देश के जवानों की शहादत पर सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने उनके शोर्य को सलाम किया था और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।
India-China Dispute: LAC पर झड़प में India के 20 जवान शहीद, China के 43 सैनिक ढेर
India-China Dispute: Rahul Gandhi ने लद्दाख में Indian Soldiers की शहादत पर जताया शोक
सेरिंग नामग्याल ने जवानों की शहादत पर कहा था कि वह भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और निस्वार्थ बलिदान को सलाम करते हैं। भारत माता के सपूतों ने अपनी मातृभूमि के लिए अपने अंतिम सांस तक वीरता और साहस का परिचय दिया।