scriptबादामी में कांग्रेस उम्मीदवार के रिजार्ट पर आयकर छापा | Income Tax raid on Congress candidate's candidate in Badami | Patrika News
बैंगलोर

बादामी में कांग्रेस उम्मीदवार के रिजार्ट पर आयकर छापा

उस वक्त सिद्धरामय्या के लिए क्षेत्र में प्रचार कर रहे कई वरिष्ठ नेता इस रिजार्ट में ठहरे हुए थे

बैंगलोरMay 08, 2018 / 06:17 pm

Ram Naresh Gautam

incom tax

सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आयकर विभाग का दुरुपयोग कर मुझे और कांगे्रस को निशाना बनाना चाहते हैं

बेंगलूरु. विधानसभा चुनाव से ठीक चार दिन पहले आयकर विभाग ने बागलकोट जिले के बादामी कस्बे में स्थित एक रिजार्ट पर छापा मारा। यह रिजार्ट एक कांग्रेस नेता और खनन कारोबारी का बताया जा है। बादामी सिद्धरामय्या की उन दो सीटों में से एक है जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बादामी के बाहरी इलाके में स्थित रिजार्ट पर आयकर विभाग ने सोमवार व मंगलवार की दरम्यानी रात छापा मारा। उस वक्त सिद्धरामय्या के लिए क्षेत्र में प्रचार कर रहे कई वरिष्ठ नेता इस रिजार्ट में ठहरे हुए थे।
इनमें प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष एस आर पाटिल, पूर्व मंत्री सी एम इब्राहिम आदि शामिल थे। बताया जाता है कि संयुक्त निदेशक स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में करीब दर्जन भर अधिकारियों ने मध्य रात्रि के करीब छापा मारा। छापे की कार्रवाई मंगलवार दोपहर में समाप्त हुई। हालांकि, विभाग ने छापे के दौरान बरामदगी को लेकर कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की है।
इस बीच, इब्राहिम ने टीवी चैनलों से बातचीत में कहा कि वे रिजार्ट में ठहरे नहीं थे बल्कि सोमवार रात वहां भोजन करने गए थे जब छापा पड़ा। यह रिजार्ट बल्लारी जिले के विजयनगर से कांग्रेस उम्मीदवार आनंद सिंह का बताया जाता है। सिंह कुछ समय पहले ही भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुएथे।
———-
आयकर विभाग का दुरुपयोग : सिद्धू
मैसूरु में संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने छापे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हमें डरने की जरुरत नहीं है, सबको पता है कि यह कार्रवाई क्यों हुई है। सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आयकर विभाग का दुरुपयोग कर मुझे और कांगे्रस को निशाना बनाना चाहते हैं। सिद्धरामय्या ने कहा कि वे मुझे डराना चाहते हैं लेकिन वे सफल नहीं होंगे।

Hindi News / Bangalore / बादामी में कांग्रेस उम्मीदवार के रिजार्ट पर आयकर छापा

ट्रेंडिंग वीडियो