scriptIAF प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान- पाकिस्तान में हिम्मत नहीं की आतंकी हमले की हिमाकत करे | IAF chief RKS Bhadauria's big statement- did not dare so much in Pakistan to attack again | Patrika News
राजनीति

IAF प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान- पाकिस्तान में हिम्मत नहीं की आतंकी हमले की हिमाकत करे

बालाकोट एयर-स्ट्राइक के बाद से पाक सेना सदमे में है
एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के परे भी हमला बोलने में भारतीय सेना सक्षम
पाक धरती सुरक्षित नहीं रहे आतंकी-ढांचा और ट्रेनिंग कैंप

Feb 28, 2020 / 03:36 pm

Dhirendra

rks_bhadauria.jpeg
नई दिल्ली। बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शुक्रवार को वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक सेमिनार में कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद साफ हो गया है कि भारत की धरती पर अब आतंकी हमलों को सहन नहीं किया जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो भारत की थल, वायु और नौसेना आतंकवाद के खिलाफ बड़ा प्रहार करने के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले सर्जिकल स्ट्राइक और फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान के पास हथियार के तौर पर आतंकवाद नहीं बचा है। पाकिस्तान इस हथियार का इस्तेमाल भारत के खिलाफ विकल्प के तौर पर करता रहा है। ऐसा इसलिए कि पाकिस्तान आतंकी प्रशिक्षण अड्डे अब सुरक्षित नहीं रहे। रक्षा मंत्री के मुताबिक बालाकोट एयर-स्ट्राइक ने दिखा दिया है कि एलओसी और अंतर्राष्ट्रीय सीमा के परे भी पाकिस्तान की धरती पर आतंकी-ढांचा और आतंकियों के ट्रेनिंग अड़्डे भी सुरक्षित नहीं रह सकेंगे।
बालाकोट एयर स्ट्राइक की पहली वर्षगांठ पर आयोजित सेमिनार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत और नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह सहित तीनों सेनाओं के बड़े अधिकारी मौजूद थे। इस सेमिनार का थीम था एयर-पावर इन नो पीस नो वार यानि गैर-पारंपरिक युद्ध में वायुसेना का इस्तेमाल।
आपको बता दें कि ठीक एक साल पहले यानि 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकाने जैश ए मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंप पर एयर-स्ट्राइक कर बड़ी तादाद में आतंकियों और उनके कमांडर्स को मारने का दावा किया था। भारत ने पाकिस्तान के खबैर-पख्तूनखवां प्रांत में इस आतंकी कैंप पर एयर स्ट्राइक पुलवामा हमले का बदला लेने के लिए अंजाम दी थी।

Hindi News / Political / IAF प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान- पाकिस्तान में हिम्मत नहीं की आतंकी हमले की हिमाकत करे

ट्रेंडिंग वीडियो