scriptसरकारी कर्मी पर हमला कराने के आरोप में आप विधायक के पति गिरफ्तार | Husband of AAP MLA Pramila Tokas arrested | Patrika News
राजनीति

सरकारी कर्मी पर हमला कराने के आरोप में आप विधायक के पति गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कियाा था

Jan 16, 2016 / 10:44 am

अमनप्रीत कौर

Pramila Tokas

Pramila Tokas

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक प्रमिला टोकस के पति को दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में केंद्र सरकार के एक कर्मचारी को कथित रूप से काम करने से रोकने और उस पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी शुक्रवार को हुई। पुलिस अधिकारी के मुताबिक 15 दिसंबर को सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कियाा था।

सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारी का आरोप है कि आरके पुरम के सेक्टर 12 में अवैध झुग्गी झोपडिय़ों को हटाने के दौरान इलाके की विधायक प्रमिला टोकस के पति धीरज और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं के कहने पर कई महिलाओं ने उन्हें पीटा था। प्राथमिकी के साथ संबद्ध की गई शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया था कि विधायक ने हमले के लिए उकसाया था।

Hindi News / Political / सरकारी कर्मी पर हमला कराने के आरोप में आप विधायक के पति गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो