दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित बयान दिया है। गृह मंत्रालय ने अपने लिखित बयान में कहा है कि अभी तक NRC को पूरे देश में लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
गौरतलब है कि विपक्ष NRC को लेकर मोदी सरकार पर लगातार निशाना साध रहा था।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत, 240 सांसदों की ड्यूटी
आपको बता दें कि लोकसभा में सांसद चंदन सिंह और नागेश्वर राव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से कुछ सवाल पूछे थे। इन सालों में NRC को लेकर सरकार के अगले कदम के बारे में पूछा गया था।
इसके साथ ही इस बात का भी जिक्र किया गया था कि क्या सरकार की ओर से एनआरसी को लेकर राज्यों से भी चर्चा की की गई है।
लोकसभा में इन सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ( Nityanand Rai ) ने लिखित में कहा कि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक एनआरसी को पूरे देश में लागू करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।
वहीं, लोकसभा में मंगलवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस की अगुआई में विपक्ष ने हंगामा किया, जिसके बाद संसद के निचले सदन को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।