केंद्रीय गृहमंत्री एक बार फिर बंगाल जा रहे हैं। 19 और 20 दिसंबर को अमित शाह बंगाल में गुजारेंगे। एक महीने में ये उनका दूसरा दौरा है और जेपी नड्डा के काफीले पर हुए हमले के बाद इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।
गृहमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान पार्टी के तीन अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही वे प्रदेश में बीजेपी नेताओं पर हो रहे हमलों के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में हताशा के माहौल को भी जोश में बदलने की कोशिश करेंगे।
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले के बाद बीजेपी और टीएमसी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। वहीं गृहमंत्रालय इन हमलों को लेकर काभी गंभीर नजर आ रहा है। इस बीच गृहमंत्री ने राज्यपाल से सुरक्षा में चूक और हमले को लेकर रिपोर्ट मांगी है।
आपको बता दें कि अमित शाह हमले को लेकर पहले ही निंदा कर चुके हैं। शाह ने ट्वीट कर कहा – बंगाल में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के कथित कार्यकर्ताओं ने दक्षिण 24 परगना जिले में सिराकुल के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया. उनमें से कुछ के हाथों में लाठी-डंडे, लोहे की छड़ें और पत्थर थे। पुलिस ने जब उन्हें हटाने की कोशिश की तो वे बीजेपी और मीडिया के खिलाफ नारे लगाते हुए पुलिस से झगड़ने लगे।
आपको बता दें कि अमित शाह इससे पहले नवंबर में ही बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने कई पार्टी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और दलित के घर भोजन भी किया था। हालांकि शाह के इस दौरे पर भी विवाद खड़ा हो गया था। वहीं ममता सरकार ने दलित के घर भोजन को लेकर जमकर तंज कसा और बताया था कि उनके भोजन के लिए चावल समेत अन्य चीजें पांच सितारा होटल से आई थी।