scriptहरियाणाः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बढ़ी मुश्किल, JJP के उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा | Haryana: Vice president of Dushyant Chautala's JJP resigns | Patrika News
राजनीति

हरियाणाः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बढ़ी मुश्किल, JJP के उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

JJP के उपाध्यक्ष और विधायक हैं राम कुमार गौतम।
चौटाला पर लगाया उन्हें न बढ़ाने का आरोप।
फिलहाल पार्टी छोड़ने की बात से किया इनकार।

Dushyant Chautala (File Photo)

Dushyant Chautala (File Photo)

चंडीगढ़। हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को एक झटका लगा है। चौटाला के राजनीतिक दल जननायक जनता पार्टी (JJP) के उपाध्यक्ष राम कुमार गौतम ने बुधवार को पार्टी की गतिविधियों से नाराजगी जाहिर करते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है।
मौजूदा सरकार में विधायक और जेजेपी के उपाध्यक्ष गौतम ने इस संबंध में बताया, “मैंने पार्टी के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।” हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि वह पार्टी नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “मैं इस बात से दुखी नहीं हूं कि मुझे मंत्री नहीं बनाया गया, बल्कि इस बात से दुखी हूं कि यह बात मुझे बाद में पता चली कि गठबंधन के लिए बैठक गुरुग्राम के एक मॉल में हुई थी।”
उन्होंने बताया कि चौटाला के पास कैबिनेट के 11 पोर्ट फोलियो है जिन्हें वह पार्टी के विधायकों में बांट सकते हैं, और उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह पार्टी के उप-मुख्यमंत्री उनके दल के विधायकों की सहायता से ही बने थे।
https://twitter.com/hashtag/Haryana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में गौतम ने पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद विधानसभा सीट से शिकस्त दी थी।

गौतम ने बताया, “दुष्यंत चौटाला अपने परिवार के बुजुर्गों के नक्शेकदम पर चलते हुए सबसे बड़े जाट नेता बनना चाहते हैं। मेरे पास 36 जातियों का समर्थन है। वह और तरक्की कर सकते थे अगर उन्होंने मुझे मंत्री बनाया होता। वह 11 मंत्रालयों को संभालते हैं। बाकी विधायक कहां जाएंगे।”
राज्य सरकार की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक चौटाला के नाम के आगे 10 विभाग लिखे हुए हैं, जिनमें कई अन्य विभागों के साथ एक्साइज एंड टैक्सेशन, इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि 90 सीटों वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा को 40 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 31 सीटें आई थीं। भाजपा ने इसके बाद चौटाला की नव-निर्मित JJP से गठबंधन किया था, जिसे 10 सीटें मिली थीं।

Hindi News / Political / हरियाणाः डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बढ़ी मुश्किल, JJP के उपाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो