यह भी पढ़ेँः CMC Election Result 2021: सबसे बड़ी पार्टी बनी AAP, जानिए क्या बोले केजरीवाल
हरियाणा में कैबिनेट विस्तार को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि किसान आंदोलन की वजह से इसमें काफी देरी हो गई। सीएम मनोहर लाल के अलावा डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की भी पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से कई बार बैठकें हुईं। इस पर मुहर क्रिसमस से पहले लगी। 2022 से पहले सरकार दो विधायकों को मंत्री पद का तोहफा दे सकती है।
विज का भार हो सकता है कम
नए मंत्रिमंडल विस्तार में बड़े मंत्रियों का भार कम हो सकता है। जैसे अनिल विज की ही बात करें तो उनके पास कई मंत्रालयों का काम है। वह गृहमंत्री हैं, स्वास्थ्य मंत्री भी हैं और साइंस, टेक्नोलॉजी, टेक्नीकल एजुकेशन के विभाग का भी जिम्मा संभाल रहे हैं। ऐसे में उनकी तरह और भी नेता है जिनके पास जिम्मेदारी ज्यादा है। उनके भार को कम कर नए मंत्रियों पर दायित्व बढ़ाए जा सकते हैं।