कांग्रेस की सरकार आने पर होगा राम मंदिर निर्माण
शुक्रवार को देहरादून में हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मर्यादा का उल्लंघन करने वाले पापी हैं भाजपाई, जो मर्यादा को नष्ट करेंगे वो मर्यादा पुरुषोत्तम के भक्त नहीं हो सकते। हम मर्यादा स्थापित करने वाले लोग हैं, संविधान का आदर करने वाले लोग हैं। कांग्रेस जब सत्ता में आएगी तभी राम मंदिर बनेगा।’
भैयाजी जोशी ने अपने बयान पर दी सफाई
उधर आरएसएस के सरकार्यवाहक भैयाजी जोशी के बयान के बाद भी उथल-पुथल का माहौल है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि राम मंदिर का निर्माण 2025 में होगा। हालांकि उन्होंने अपने बयान को लेकर सफाई दी है, जिसमें उन्होंने कहा है कि मैंने मंदिर निर्माण की बात 2025 में शुरू होने की नहीं कही थी, बल्कि मेरा ये कहना था कि अगर आज मंदिर का निर्माण शुरू होता है तो 2025 तक काम पूरा होगा। भैयाजी जोशी ने कहा कि हम सबकी इच्छा है कि मंदिर का निर्माण किया जाए।
29 जनवरी को होनी है राम मंदिर मामले पर सुनवाई
आपको बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रमुख वादा अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करने का ही था, लेकिन हाल ही में पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में साफ कह दिया था कि उनकी सरकार संवैधानिक तरीके से ही मंदिर निर्माण का रास्ता निकालेगी, अभी ये मामला कोर्ट में है। सुप्रीम कोर्ट में 29 जनवरी को इस मुद्दे को लेकर अहम सुनवाई होगी।