गुजरात में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने 14 मई को एक पत्र लिखकर कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। उस पत्र में भी उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा था। हार्दिक पटेल ने ट्वीट किया कि मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपको भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी हैं ? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत ? सदियों बाद अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर भी बन रहा है फिर भी कांग्रेस के नेता भगवान श्री राम के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बयान देते रहते हैं।
इसके बाद हार्दिक पटेल ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा कि मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुक़सान पहुंचाने का प्रयास करती हैं। आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया की राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं..! समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं की आस्था पर चोट करने वाला यह बयान गुजरात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने दिया।
यह भी पढ़ेंः हार्दिक पटेल ने दिया इस्तीफा, BJP में शामिल होने की चर्चा
उल्लेखनीय हो कि गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। अब उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चा है। हार्दिक जिन मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर हमला कर रहे हैं वो भाजपा के चुनावी मुद्दों जैसा ही है। पार्टी से इस्तीफा देने के बाद हार्दिक ने यह भी कहा था कि गुजरात में 30 सालों से सत्ता से बाहर चल रही कांग्रेस का अगले 20 साल तक भी सत्ता में आने की कोई उम्मीद नहीं है।