scriptअगर आपके या किसी परिचित के कान में भी होते हैं ऐसे बाल तो जानिए ये गुप्त बातें | hair on ears : hair around ears know these secret things | Patrika News
भोपाल

अगर आपके या किसी परिचित के कान में भी होते हैं ऐसे बाल तो जानिए ये गुप्त बातें

जानिए कान से जुड़ी कुछ जरूरी बातें…..

भोपालSep 06, 2019 / 02:20 pm

Astha Awasthi

heart-problem_650_091618064629.jpg

hair in the ears

भोपाल। मनुष्य का शरीर अपने आप में कई गुप्त बातों से भरा हुआ है। पंडित जगदीश शर्मा बताते है कि सामुद्रिक शास्त्र में मनुष्य के शरीर में अंगों के अनुसार व्यक्तित्व के गुणों को बताया गया है। इस तरह शरीर के किसी अंग की बनावट आपके जीवन के गुणों और आदतों के साथ भविष्य को भी बताती है। आज हम जिस अंग की बात कर रहे है वह कान है। मानव शरीर में की पांच ज्ञानेन्द्रियां में शामिल कान के आकार-प्रकार के आधार पर अपने व्यक्तित्व तथा भविष्य तय होता है। कई लोगों के कान में बाल होते हैं। उन्हें काफी भाग्यशाली माना जात है। जानिए कान से जुड़ी कुछ जरूरी बातें….

ये भी पढ़ें: अगर आपका नाम A, K, M, T, P, S, R, N, G, तथा V, Y से शुरू होता है तो यह खबर जरूर पढ़ें

hair-on-your-ear.jpg

जिस व्यक्ति के कान गोल होते हैं ऐसा इंसान बदुत भाग्यशाली होता है। ये अपने जीवन में धन, वैभव, ऐश्वर्य और सभी भौतिक सुख सुविधाओं से परिपूर्ण होते हैं।

जिन लोगों के कानों में लंबे और काले बाल होते हैं वे पैतृक धन अर्जित करते हैं ऐसे व्यक्ति बहुत ही समझदार होते हैं और यह व्यक्ति धनवान भी होते हैं।

जिन लोगों के कान ऊपर से मोटे होते हैं वे लोग भगवान को बहुत ही मानते हैं और यह अपना पूरा जीवन ईश्वर की भक्ति में ही बिता देते हैं।

ये भी पढ़ें: लाखों में सिर्फ एक इंसान के इस अंग पर होता है तिल, जानें यहां पर

 

hair-on-ear-1529917922.jpg

– जिन लोगों के कान ऊपर से मुड़े हुए बंदर की भांति होते हैं वे लोग ऐसे लोग स्वार्थी स्वभाव के होते हैं । ये लोग बहुत ज्यादा लोभी होते हैं।

– ऐसे लोगों के जीवन में कभी भी स्थिरता देखने को नहीं मिलती है। ये हमेशा आर्थिक रुप से परेशान रहते हैं।

– जिन लोगों के कान कनपटी से जुड़े हुए होते हैं ऐसे व्यक्ति अपनी बुद्धि से धन अर्जित करते हैं । ये अपने जीवन में ख्याति अर्जित करते हैं।

 

ear_anatomy_750.jpg

जिन व्यक्तियों के कान पर बिल्कुल छोटे-छोटे बाल होते हैं ऐसे व्यक्ति बहुत ही चतुर और स्वार्थी होते हैं इस तरह के व्यक्ति धन कमाने के लिए झूठ का भी सहारा ले सकते हैं।

जिन लोगों के कान बहुत लंबे होते हैं वे लोग व्यवहार कुशल होते हैं।

Hindi News / Bhopal / अगर आपके या किसी परिचित के कान में भी होते हैं ऐसे बाल तो जानिए ये गुप्त बातें

ट्रेंडिंग वीडियो