इस चुनाव से गुजरात नहीं देश भी मजबूत होगा
मनोज तिवारी ने भोजपुरी में कहा कि यह चुनाव सिर्फ गुजरात का चुनाव न होकर देश को मजबूत करने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना गरीबों का कल्याण करना और उनके लिए खुशहाली लाना है। जिसके लिए उत्तर भारतीय समाज को भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए संकल्पित होना पड़ेगा। मनोज तिवारी ने भावनात्मक जुड़ाव के लिए बीच बीच में भोजपुरी में संबोधन और भोजपुरी गानों का भी सहारा लिया।
उत्तर भारतीयों से भावुक अपील
इस दौरान उत्तर भारतीयों की प्रमुख समस्या ट्रेन की मांग का जिक्र करना तिवारी नहीं भूले। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि वापी से ट्रेन उत्तर भारत के लिए शुरु करने के लिए रेलमंत्री से चर्चा की है। यहां से ट्रेन सुविधा शुरु होने के बाद ही वे वापी में आएंगे। मनोज तिवारी ने कहा कि अपना गांव और शहर छोड़कर आने वाले उत्तर भारतीयों का गुजरात और यहां के लोगों ने पलक पांवड़े बिछाकर स्वागत किया और रोजगार दिया।
राहुल गांधी ने कभी उत्तर भारतीयों के लिए नहीं सोचा
मनोज तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उत्तर भारतीयों की समस्या को दूर करने के मजबूत इरादों ने उन्हें भाजपा से जुड़ने को प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कई साल से अमेठी से सांसद हैं मगर कभी भी उन्होंने उत्तर भारतीयों की समस्या के संबंध में हमसे चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने मुझे दिल्ली में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सिर्फ मेरा नहीं बल्कि समस्त उत्तर भारतीय समाज का सम्मान किया है।
मैं गाना नहीं छोड़ सकता
अपने गीतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मैं गाना नहीं छोड़ सकता क्योंकि गाने से कई कई क्रान्तियां हुई हैं। मनोज तिवारी ने इस दौरान उठ जाग मुसाफिर भोर भई और अपने मशहूर गाने – जे खईल.. ई लिट्टी चोखा गाने से लोगों में उत्साह भरा।
अफरा-तफरी का माहौल
उल्लेखनीय है कि मनोज तिवारी के पहुंचते ही मंच पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मनोज तिवारी से मिलने और स्वागत करने के ऐसी होड़ मची कि मंच पर खड़े रहने तक की जगह नहीं बची और धक्का मुक्की तक की नौबत देखी गई। मंच पर लोगों के खड़े रहने से नीचे बैठे लोगों को कुछ नहीं दिखाई पर जमकर हल्ला मचाने लगा। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आयोजकों के खिलाफ आक्रोश जताया। कई लोगों मे इस दौरान सेल्फी लेने की भी होड़ देखी गई। मामला बिगड़ता देखकर स्वागत बंद करवाकर मनोज तिवारी ने भी जल्द ही माइक संभाल लिया और संबोधन शुरु कर दिया।