कृषि कानूनों पर होगी चर्चा
संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले होने वाली ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। उम्मीद है कि इस बैठक में सरकार कृषि कानूनों को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही किसान आंदोलन और कश्मीर का मुद्दे पर भी चर्चा की उम्मीद है। वहीं बैठक में विपक्ष सरकार को मंहगाई और बेरोजगारी जैसी मुद्दों पर घेरने की योजना बना रही है।
कुछ लोगों का कहना है कि मानसून सत्र में विपक्ष ने किसान आंदोलन, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया था। इसके चलते हर रोज संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। माना जा रहा है कि संसद क सत्र शुरू होने से पहले सरकार सभी दलों को इस बार कार्यवाही में सहयोग करने की अपील करेगी। जिससे जनता के मुद्दों पर बात की जा सके।
गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि अब संसद के शीतकाली न सत्र में सरकार इससे संबंधित विधेयक पेश करेगी। बता दें कि संसद का सत्र 29 नवंबर से शुरू होने की संभावना है, जो 23 दिसंबर को समाप्त होगा। पिछली साल कोरोना के चलते संसद की शीतकालीन सत्र रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।