scriptसंसद सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कृषि कानूनों पर चर्चा की उम्मीद | govt calls all party meet on sunday ahead of parliament session | Patrika News
राजनीति

संसद सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कृषि कानूनों पर चर्चा की उम्मीद

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। उम्मीद है कि इस बैठक में कृषि कानूनों पर चर्चा हो सकती है।

Nov 22, 2021 / 09:35 pm

Nitin Singh

govt calls all party meet on sunday ahead of parliament session

govt calls all party meet on sunday ahead of parliament session

नई दिल्ली। 29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इससे ठीक एक दिन पहले 28 नवंबर यानि रविवार को सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी भी उपस्थित हो सकते हैं। इस बैठक में संसद के दोनों सदनों के सभी राजनीतिक दलों के सदन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जानकारी के मुताबिक बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी के भी मौजूद रहेंगे।
कृषि कानूनों पर होगी चर्चा
संसद के शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक एक दिन पहले होने वाली ये बैठक काफी अहम मानी जा रही है। उम्मीद है कि इस बैठक में सरकार कृषि कानूनों को लेकर चर्चा हो सकती है। साथ ही किसान आंदोलन और कश्मीर का मुद्दे पर भी चर्चा की उम्मीद है। वहीं बैठक में विपक्ष सरकार को मंहगाई और बेरोजगारी जैसी मुद्दों पर घेरने की योजना बना रही है।
कुछ लोगों का कहना है कि मानसून सत्र में विपक्ष ने किसान आंदोलन, बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर जमकर हंगामा किया था। इसके चलते हर रोज संसद की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। माना जा रहा है कि संसद क सत्र शुरू होने से पहले सरकार सभी दलों को इस बार कार्यवाही में सहयोग करने की अपील करेगी। जिससे जनता के मुद्दों पर बात की जा सके।
यह भी पढ़ें

टीएमसी नेता सयोनी घोष को त्रिपुरा कोर्ट से मिली जमानत

गौरतलब है कि सरकार ने हाल ही में तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने का ऐलान कर दिया है। माना जा रहा है कि अब संसद के शीतकाली न सत्र में सरकार इससे संबंधित विधेयक पेश करेगी। बता दें कि संसद का सत्र 29 नवंबर से शुरू होने की संभावना है, जो 23 दिसंबर को समाप्‍त होगा। पिछली साल कोरोना के चलते संसद की शीतकालीन सत्र रद्द कर दिया गया था। जिसके चलते विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।

Hindi News / Political / संसद सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कृषि कानूनों पर चर्चा की उम्मीद

ट्रेंडिंग वीडियो