ये भी पढ़ें: सुरजेवाला का बयान, ‘कांग्रेस में बड़े लेवल पर बदलाव की तैयारी, अफवाहों पर न दें ध्यान
पाक पीएम को भी न्योता!
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान के पीएम इमरान खान को भी शपथ समारोह में आने के लिए न्योता भेजने की तैयारी चल रही है। पिछली बार पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ पीएम मोदी की शपथ समारोह में शामिल हुए थे। सूत्रों की मानें तो इस बार पिछले साल से भी भव्य समारोह की तैयारी है। हालांकि अभी तक मेहमानों की लिस्ट जारी नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार तक सभी मेहमानों को इनविटेशन वाली सूची जारी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी के अल्पसंख्यकों वाले बयान पर ओवैसी का तंज, प्रधानमंत्री सिर्फ बातें करते हैं कार्रवाई नहीं
दक्षिण भारत के कई नेता होंगे शामिल
पीएम मोदी के शपथ समारोह के लिए दक्षिण भारत के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। कमल हासन और रजनीकांत को भी आने की खबर है। इसके अलावा, टीआरएस चीफ केसीआर और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के मुखिया वाई.एस जगनमोहन रेड्डी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनाव में पहली बार भाजपा 303 सीटें जीतीं हैं। वहीं एनडीए 353 सीटें मिली हैं। वहीं पूरा विपक्ष 91 सीटों पर सिमट गई।