INX केस: चिदंबरम की मुसीबत बढ़ी, कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका की खारिज
कांग्रेस नेता को जम्मू एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया, जिसके बाद उनको वापस दिल्ली भेज दिया गया।
दरअसल, गुलाम नबी आजाद आर्टिकल 370 हटने के बाद से ही जम्मू-कश्मीर के लोगों से मिलने का प्रयास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर राज्य के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।
जम्मू—कश्मीर: पुंछ में पाक ने तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में एक जवान शहीद
पहले भी नहीं करने दिया था प्रवेश
आपको बता दें कि इससे पहले भी बीते 8 अगस्त को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर हवाई अड्डे पर बाहर निकलने से रोक दिया गया था। कुछ देर बाद उन्हें एयरपोर्ट से वापस दिल्ली भेज दिया गया।
आरक्षण के मुद्दे पर भड़कीं प्रियंका गांधी- RSS के मंसूबे खतरनाक
कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद ने इसको लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की भी कड़ी आलोचना की थी।
वह जम्मू एवं कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को निरस्त करने और राज्य के बंटवारे के केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे।