उन्होंने ट्वीट कर बताया है कि बीजेपी ने अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रम अगले 2 दिन के लिए स्थगित कर दिए हैं। पार्टी की ओर से अगले 2 दिन के दौरान पहले से तय वर्चुअल रैलियां ( Virtual Rally ) भी रद्द कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला चीन के हाथों मारे गए भारतीय सैनिकों के सम्मान में लिया गया है।
पूरा राष्ट्र अमर शहीदों का ऋणी अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि गालवान घाटी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान ( Utimate Sacrifice ) देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद किया जाएगा। राष्ट्र उनका ऋणी है। मैं शहीदों श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
Galvan Valley Impact : टेलिकॉम मिनिस्ट्री ने कंपनियों से कहा – चीन के इक्विपमेंट को करें बैन 45 साल बाद भी चीन निकला दगाबाज बता दें कि चीन से भारत को 45 साल बाद एक बार फिर धोखा मिला है। सोमवार देर रात लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा ( LAC ) पर बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीनी सैनिकों ( PLA ) की हिंसक झड़प हो गई। पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला किया गया। इस हमले में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। जबकि 4 जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है। हालांकि इस घटना में चीन के भी 43 जवान मारे गए हैं।
हरियाणा में भूकंप के झटके, रोहतक से 15 किलोमीटर दूर हिली धरती 5 मई से जारी है गतिरोध दरअसल, लद्दाख ( Ladakh ) इलाके के पेंगॉन्ग सो में हिंसक झड़प के बाद 5 मई से ही भारत और चीन की सेना के बीच गतिरोध चल रहा है। 1962 के बाद ये पहला मौका है जब हिंसक झड़प में सैनिकों की जान गई है।