scriptलगातार गिरते रुपये पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा – “…80, 90 पूरे 100? अपनी नाकामियों की सजा देश की आम जनता को मत दो’ | Former Congress President Rahul Gandhi targeted Prime Minister Narendra Modi over fall in the value of rupee against dollar | Patrika News
नई दिल्ली

लगातार गिरते रुपये पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा – “…80, 90 पूरे 100? अपनी नाकामियों की सजा देश की आम जनता को मत दो’

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए के लागातार कमजोर होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर -80 पार हो चुका है।

नई दिल्लीJul 16, 2022 / 04:02 pm

Archana Keshri

Rahul Gandhi targeted Prime Minister Narendra Modi over fall in the value of rupee against dollar

Rahul Gandhi targeted Prime Minister Narendra Modi over fall in the value of rupee against dollar

डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत लगातार गिरती जा रही है और अब यह 80 रुपए तक पहुंच गया है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए के लागातार कमजोर होने पर पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने रुपए की कीमत में गिरावट को लेकर शनिवार को पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि अब केंद्र सरकार को अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जागकर आर्थिक नीतियों में सुधार करना चाहिए।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोलते हुए फेसबुक पोस्ट पर लिखा, “…80, 90 पूरे 100?
प्रधानमंत्री बनने से पहले रूपए की कीमत पर लंबे-लंबे प्रवचन देते थे, लेकिन पीएम बनने के बाद, देश को पाखंड के ‘अमृतकाल’ में धकेल दिया है। इतिहास में पहली बार, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुक़ाबले सबसे कमज़ोर – 80 पार हो चुका है। रूपए की जर्जर हालत और दिशाहीन सरकार के कारनामों का भुगतान आने वाले दिनों में देश की जनता को करना पड़ेगा।”
उन्होंने आगे लिखा, “प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘मज़बूत रूपए के लिए एक मज़बूत प्रधानमंत्री की ज़रुरत है’। उस जुमले की हक़ीक़त आज सबके सामने है। मैं भारत सरकार से फिर कह रहा हूं, अभी भी वक़्त है, अपनी कुम्भकर्णीय नींद से जाग जाओ। झूठ और जुमलों की राजनीति बंद करो, और तुरंत आर्थिक नीतियों में सुधार करो। आपकी नाकामियों की सज़ा देश की आम जनता नहीं भुगत सकती।”

rahul_gandhi_fb_post.jpg

दरअसल, 2014 से पहले नरेंद्र मोदी की पार्टी ने रुपए में गिरावट को लेकर यूपीए सरकार की आलोचना की थी। अब कांग्रेस पक्ष ने भाजपा पर पलटवार किया है। इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि, “‘देश निराशा की गर्त में डूबा है’, ये आपके ही शब्द हैं ना, प्रधानमंत्री जी? उस वक़्त आप जितना शोर मचाते थे, आज रूपए की कीमत तेज़ी से गिरती देखकर उतने ही ‘मौन’ हैं।”
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%85%E0%A4%AC%E0%A4%95%E0%A5%80_%E0%A4%AC%E0%A4%BE%E0%A4%B0_80_%E0%A4%AA%E0%A4%BE%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें, इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में शुक्रवार को अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 17 पैसे की मजबूती के साथ 79.82 रुपये पर पहुंच गया। गुरुवार को रुपया गिरकर 80 के पार चला गया था। वहीं साल 2013 में डॉलर के मुकाबले रुपये गिरकर 68 रुपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुकाबले रुपया तभी मजबूत होगा जब देश में मजबूत नेता आएगा। मगर दूसरी तरफ 2018, 2019, 2020 और 2021 में लगातार रुपया कमज़ोर होता चला गया। अब यह कमजोर होकर सबसे निचले स्तर पर पहुंच चुका है। भाजपा के मुताबिक मजबूत नेता के आ जाने के बाद से डॉलर के मुकाबले रुपया में मजबूती होनी चाहिए थी, लेकिन यह पहले से ज्यादा मजबूत होने की बजाए कमजोर हो गया।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने इस्तीफे में किया अपना बचाव, कहा – ‘मैंने क्षमता के मुताबिक देश की सेवा की’


यह भी पढ़ें

Presidential Election: आम आदमी पार्टी यशवंत सिन्हा का करेगी समर्थन, संजय सिंह ने किया ऐलान

Hindi News / New Delhi / लगातार गिरते रुपये पर राहुल गांधी का PM मोदी पर तंज, कहा – “…80, 90 पूरे 100? अपनी नाकामियों की सजा देश की आम जनता को मत दो’

ट्रेंडिंग वीडियो