उन्होंने शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कागज न दिखाने की बात करते थे आज वोट देने के लिए उन्हें कागज तो दिखाना ही पड़ेगा।
आज मतदान के दिन कागज न दिखाने वाली मानसिकता हारेगी और कागज दिखाने वाली मानसिकता जीतेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव: वोट डालने के लिए लाइन में नजर आए कई दिग्गज, किया मतदान
दिल्ली चुनाव: सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान, वोटर कार्ड नहीं तो ऐसे डालें वोट
निर्माण भवन में वोट डालने आए रामलाल ने कहा कि चुनाव आयोग ने यह तय कर रखा है कि जो कागज दिखाएगा वोट वही डाल पाएगा।
आज तो कागज न दिखाने का नारा देने वालों को कागज दिखाना ही पड़ेगा। रामलाल ने कहा कि दिल्ली का विकास वही सरकार कर सकती है जो केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम करे न कि लड़कर।
भाजपा की सरकार ही दिल्ली का विकास कर सकती है।
उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिजली, पानी की रियायतों पर नहीं राष्ट्रवाद की भावना पर वोट पड़ रहा है।