केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी की मौजूदगी में हुए शामिल
दिल्ली में बीजेपी नेता और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi) की मौजूदगी में किरण कुमार रेड्डी बीजेपी में शामिल हुए। जोशी ने कहा, “रेड्डी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से काफी प्रभावित रहे हैं। रेड्डी के बीजेपी में शामिल होने से आंध्र प्रदेश में बीजेपी को काफी मज़बूती मिलेगी। रेड्डी की छवि काफी साफ है। ऐसे में भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई में हमें मज़बूती मिलेगी।”
कर्नाटक चुनाव के लिए बीजेपी 9 अप्रैल की मीटिंग में कर सकती है प्रत्याशियों का फैसला, हर विधानसभा सीट के लिए तीन नाम शॉर्टलिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में करेंगे काम बीजेपी में शामिल होने के अवसर पर रेड्डी ने कहा, “मैं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जी को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं निश्चित ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, गृहमंत्री अमित शाह जी और सभी वरिष्ठ लोगों के नेतृत्व में कार्य करूंगा। कांग्रेस के साथ मेरा और मेरे परिवार का संबंध 1952 से है जो कि 60 साल से भी ज़्यादा है। मेरे पिता कांग्रेस से 4 बार के विधायक रहे हैं। मैं खुद भी कांग्रेस से 4 बार का विधायक हूं। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मुझे कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ेगी। जब मेरे पिताजी की मृत्यु हुई तो तब की विपक्षी पार्टी ने मेरे लिए सीट छोड़ने का वादा किया था। मगर इसके लिए मुझे कांग्रेस पार्टी छोड़नी होती, लेकिन मैने कांग्रेस नहीं छोड़ी।”
हर राज्य में कांग्रेस को हो रहे नुकसान के लिए हाईकमान को ठहराया ज़िम्मेदार
रेड्डी ने आगे कहा, “दुर्भाग्यवश कांग्रेस हाईकमान के गलत फैसलों से लगतार हर राज्य में पार्टी को नुकसान हो रहा है। पार्टी हाईकमान ना तो जनता से बात करते हैं और ना ही कार्यकर्ताओं से। और ना ही नेताओं से सुझाव लेते हैं। और यह हर राज्य की कहानी है, सिर्फ एक राज्य की नहीं। पार्टी हाईकमान फैसले तो खुद करना चाहता है, लेकिन ज़िम्मेदारी खुद नहीं लेना चाहता।”
लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुलझाने वाला ही अच्छा नेता
आगे बात करते हुए रेड्डी ने कहा, “जैसे आपको अगर कपड़े सिलवाने हो तो आपको एक अच्छे टेलर के पास जाना होगा ना कि एक नाई के पास क्योंकि उसके पास भी कैची होती है। ठीक वैसे ही एक अच्छा नेता वो होता है जो अपने लोगों से मिले, उनसे बात करे, उनकी समस्याओं को सुने और ज़िम्मेदार लोगों को उन समस्याओं को सुलझाने की ज़िम्मेदारी दे।”