लोकसभा चुनाव: वोट डालने के बाद सीएम योगी बोले, भाजपा को मिलेंगी 300 से ज्यादा सीटें मोदी की जीत से डरे पप्पू यादव जनाधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे को मैं सही नहीं मानता हूं। यह सर्वे देश के कुछ लोगों के बीच किया जाता है, जो सही नहीं हो सकता है। बिहार में महागठबंधन के सभी दलों के बीच समन्वय नहीं होने के कारण नतीजे महागठबंधन के पक्ष में नहीं आएंगे। इसके बावजूद अगर एग्जिट पोल्स से ही मिलता जुलता परिणाम 23 मई को एनडीए के पक्ष में आया तो इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि 2020 में बिहार में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
राहुल गांधी से 2 दिन में दूसरी बार मिले चंद्रबाबू नायडू, शाम में सोनिया गांधी से भी करेंगे मुलाकात बिहार में महागठबंधन की हालत खस्ता बता दें लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर अधिकांश न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल्स में एनडीए की वापसी की संभावना जताई गई है। बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 34 से 36 सीटें एनडीए गठबंधन को मिलने की संभावना है। यूपीए को 6 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य के हाथ खाली रह सकते हैं।