scriptस्मृति ईरानी को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत खारिज | election commission refuse smriti irani complaint against rahul gandhi booth captruring | Patrika News
राजनीति

स्मृति ईरानी को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत खारिज

स्मृति ईरानी को ईसी से बड़ा झटका
राहुल गांधी के खिलाफ की थी बूथ कैप्चरिंग की शिकायत
चुनाव आयोग ने कहा- तथ्यों में सच्चाई नहीं

May 07, 2019 / 01:08 pm

धीरज शर्मा

smriti

स्मृति ईरानी को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत खारिज

नई दिल्ली। देश की 17वीं लोकसभा के लिए हो रहे चुनाव में राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। यही वजह है कि राजनीतिक दल और उनके नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी कड़ी में हाल में संपन्न हुए पांचवे चरण के मतदान में भाजपा की नेता स्मृति ईरानी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी में बूथ कैप्चरिंग की आरोप लगाया था, इस मामले में चुनाव आयोग को शिकायत भी की गई थी। स्मृति ईरानी को इस मामले में बड़ा झटका लगा है। चुनाव आयोग ने उनकी शिकायत को खारिज करते हुए इसे मनगढंत वीडियो बताया है।

आपको बता दें कि स्मृति ईरानी ने एक वीडियो के जरिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर अमेठी में बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया था। ईरानी के एक वीडियो शेयर करने के बाद सियासत गरमा गई थी। स्मृति ईरानी ने बुजुर्ग महिला का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि अमेठी का बूथ नंबर 316 कैप्चर हुआ है, सोचिए राहुल गांधी क्या करा रहे हैं।
अपनी ही पार्टी के लोगों से भिड़े तेजप्रताप यादवः कार्यकर्ताओं ने लगाए मुर्दाबाद के नारे, राबड़ी ने कराया शांत
स्मृति के ट्वीट के मुताबिक, यह मामला अमेठी लोकसभा क्षेत्र के गौरीगंज विधानसभा के गुजर टोला के बूथ नंबर 316 का था, जहां बुजुर्ग महिला ने पीठासीन अधिकारी पर जबरदस्ती कांग्रेस का बटन दबाने के लिए जोर देने की बात कही थी। महिला के मुताबिक, ‘हाथ पकड़कर जबरदस्ती पंजा पर वोट डलवा दिया, जबकि मैं कमल पर देना चाहती थी।
https://twitter.com/ECISVEEP?ref_src=twsrc%5Etfw
उधर पीठासीन अधिकारी ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। महिला उनसे वोट देने का तरीका पूछा और वे सिर्फ उन्हें वोट कैसे देना है ये बता रहे थे। बहराहल पूरे मामले को लेकर भाजपा ने इसकी चुनाव आयोग से शिकायत की थी लेकिन आयोग ने स्मृति ईरानी के आरोपों को खारिज कर दिया है।

Hindi News / Political / स्मृति ईरानी को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत खारिज

ट्रेंडिंग वीडियो