मतगणना की होगी वेबकास्टिंग जानकारी के मुताबिक मतगणना स्थल के प्रत्येक टेबल पर आप्टिकल कैरेक्टर रिकगनाइजेशन (OCR) मशीन रखी जाएगी। यह मशीन प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों पर नजर रखेगी। मतगणना के समय किस प्रत्याशी को कितने मत मिले, इसकी जानकारी मशीन के जरिए चुनाव आयोग (Election Commission) को हो जाएगी। इसके साथ ही मतगणना की सीधी वेबकास्टिंग भी आयोग को होगी। बता दें कि पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में पहली बार ऐसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे मतगणना में कोई गड़बड़ी नहीं हो सकेगी।
मशीन के जरिए होगी वीडियो रिकार्डिंग बताया गया कि आप्टिकल कैरेक्टर रिकगनाइजेशन (OCR) मशीन ईवीएम से कनेक्ट रहेगी। ईवीएम में गिनती के समय मशीन खुद से उसे कैच कर लेगी। उसी प्रकार बैलेट बॉक्स में पड़े मत की मशीन के जरिए वीडियो रिकार्डिंग हो जाएगी, जिससे जानकारी मिल जाएगी कि किस प्रत्याशी को कितने मत मिले हैं। यदि कोई प्रत्याशी मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत करता है तो ओसीआर मशीन जांच में सहायक होगी।
वैसे तो ईवीएम मशीन में डाले गए मत सुरक्षित रहते हैं तथा उसे भी दोबारा देखा जा सकता है। लेकिन इस बार पंचायत चुनाव ईवीएम (EVM) और बैलेट बॉक्स के माध्यम से हो रहा है। इसीलिए नई तकनीक कारगर सिद्ध होगी। गौरतलब है कि आयोग बिहार पंचायत चुनाव (bihar panchayat chunav) को लेकर काफी सख्त नजर आ रहा है। आयोग ने हाल ही में कहा था कि राजनीतिक दलों (political party) के नाम पर वोट मांगने वाले उम्मीदवारों से सख्ती ने निपटा जाएगा।