लोकसभा चुनाव 2019: आपराधिक मामलों में दर्ज 213 प्रत्याशियों का भाग्य आज हो जाएगा मतपेटियों में बंद ईवीएम के जरिए वोट ट्रांसफरिंग का मुद्दा भी उठाया सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस बात की लिखित में शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी से की है। उन्होंने ईसी से खराब ईवीएम वाले मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ मतदान केंद्रों में लोग वोट तो टीडीपी के लिए डाल रहे हैं लेकिन वो वाईएसआर कांग्रेस के खाते में दर्ज हो रहा है। उन्होंने चुनाव आयोग से इन कमियों को गंभीरता से लेने की मांग की है।
लोकसभा चुनाव 2019: जम्मू से विशाखापत्तनम तक लगी लंबी कतार, मतदाताओं का उत्साह चौंकाने वाला हजारों लोग बगैर मतदान घर लौटे सीएम चंद्रबाबू नायडू CEC को लिखे पत्र में कहा है कि मशीन में खराबी की वजह से जो मतदाता अपने घर वापस लौट गए वो दोबारा मतदान करने नहीं आएंगे। भले ही ईवीएम को ठीककर आयोग मतदान शुरू करा दे। इसलिए बेहतर यही होगा कि आयोग खराब ईवीएम वाले मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराए।
लोकसभा चुनाव 2019: मोहन भागवत ने नागपुर में किया मतदान, कहा- ‘ऐसा करना हमारा कर्तव्य है’ ईसी ने 362 ईवीएम को माना खराब दूसरी तरफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी एके द्विवेदी के अनुसार आंध्र प्रदेश में 45,000 में से सिर्फ 362 ईवीएम में खराबी पाई गई है। उन्होंने कहा कि ईवीएम शिकायत मिलने के तत्काल बाद उसे रिप्लेस कराया गया। हालांकि इस काम में कुछ समय जरूर लगा।