केजरीवाल केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बोले कि केंद्र सरकार ने हमारी सभी योजनाओं में रोक लगा दी है। देश की जनता बहुत समझदार है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार से कहना चाहता हूं कि आप चाहें जितना रोक लें। अब देश की जनता रुकने वाली नहीं है। जनता ने हमें दो राज्यों में पूर्ण बहुमत की सरकार दी है। केंद्र सरकार कुछ भी कर ले हम रुकने वाले नहीं हैं। इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि मैं पंजाब और देश के लोगों के लिए बहुत खुश हूं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गरीबों के लिए एक बड़ा ऐलान किसे लागू करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट करते हुए लिखा आज़ादी के 75 साल बाद भी हमारे लोग कतारों में खड़े हैं। आज हम ये सिस्टम बदलने जा रहे हैं। अब हमारी बुजुर्ग माताओं को राशन के लिए घंटो लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। किसी को अपनी दिहाड़ी नहीं छोड़नी पड़ेगी। आज मैंने फैसला लिया है कि आपकी सरकार आपके घर राशन पहुंचाएगी।