शिवकुमार को सीने में दर्द और हाई बीपी की शिकायत थी।
यह तीसरी बार है, जब प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में डीके शिवकुमार को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
पाकिस्तान को राजनाथ सिंह की चेतावनी— आतंकवाद पर नहीं लगाई लगाम तो, हो जाओगे टुकड़े-टुकड़े
आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिग के एक मामले में दिल्ली की एक अदालत ने कांग्रेस नेता डी.के. शिवकुमार को 17 सितंबर तक ईडी की हिरासत में बने रहने का आदेश दिया है।
न्यायाधीश ने ईडी को कहा कि वह शिवकुमार को डॉक्टर के पास ले जाए, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखे और फिर उनसे पूछताछ करे।
ईडी ने उनकी पांच दिन की हिरासत मांगी थी।
इसका विरोध करते हुए शिवकुमार के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने दलील दी कि उनके मुवकिल उच्च रक्तचाप सहित गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।
महाराष्ट्र: छत्रपति शिवाजी के वंशज सांसद उदयनराजे ने दिया NCP से इस्तीफा, आज BJP में हुए शामिल
पाकिस्तान का दोगलापन आया सामने, सीमा पर मारे गए सैनिकों के शव ले गया वापस
इस दौरान कोर्ट ने ईडी के निर्देश देते हुए कहा कि शिवकुमार से पूछताछ से पहले उनका मेडिकल कराया जाना जरूरी है।
बिना मेडिकल चैकअप कराए उनसे किसी भी दिन पूछताछ नहीं की जाएगी।
इससे पहले ईडी की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नटराज कोर्ट ने कोर्ट को बताया था कि शिवकुमार जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। शिवकुमार ईडी अफसरों के सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं।