दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको ने जताई पद छोड़ने की इच्छा, कहा- मुक्त करें सोनिया गांधी
जानकारी के अनुसार कर्नाटक हाई कोर्ट द्वारा गुरुवार को उनकी याचिका खारिज होने के बाद शिवकुमार आज दिल्ली आ सकते हैं।सूत्रों के अनुसार डीके शिवकुमार ने राजधानी दिल्ली पहुंचने के लिए बेंगलुरु से फ्लाइट का टिकट बुक कराया है। दरअसल, कांग्रेस ने ईडी के समक्ष पेश होने की सूचना दी है।
वहीं, बेंगलुरु में उनके समर्थकों में ईडी के इस कदम को लेकर भारी रोष है। कांग्रेस नेता के आवास के बाहर समर्थकों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
PM मोदी की तारीफ कर फंसे शशि थरूर ने दिया जवाब, खुद को बताया ‘हैरान’
आपको बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस चल रहा है। इसकी शुरुआत उस समय हुई जब 2017 में आयकर विभाग ने डीके शिवकुमार के ठिकानों पर रेड की थी।
उस समय उन पर कर चोरी का आरोप लगा था। हालांकि कांग्रेस ने इस कार्रवाई को उनके खिलाफ साजिश बताया था।