नवाब मलिक गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 21 मार्च तक न्यायिक हिरासत में हैं। इस बीच बीजेपी के कई नेता लगातार नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – दाऊद मामले में गिरफ्तार नवाब मलिक की ED कस्टडी खत्म, कोर्ट ने अब 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा
हिरासत में लिए जाने से पहले महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री नवाब मलिक के इस्तीफे या उन्हें कैबिनेट से हटाए जाने की बीजेपी की अपील पर बयान देने की मांग की। इसके बाद बीजेपी सदस्यों के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।
125 घंटे की रिकॉर्डिंग वाली पेन ड्राइव भी दिखाई
दरअसल फडणवीस तीन मार्च से शुरू हुए बजट सत्र के दौरान हर दिन विधानसभा के अंदर नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने विधानसभा में एक पेन ड्राइव दिखाते हुए दावा किया था कि इस पेन ड्राइव में 125 घंटे की रिकॉर्डिंग है।
इस रिकॉर्डिंग को देख कर पता चलता है कि किस तरह महाराष्ट्र सरकार उन्हें और अन्य भाजपा नेताओं जिनमें गिरीश महाजन, सुधीर मुनगंटीवार, चंद्रकांत पाटिल, जयकुमार रावल और चंद्रशेखर बावनकुले शामिल हैं उन्हें फंसाने के लिए साजिश रच रही है।
पुलिस वाले भी साजिश में शामिल
बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने इस दौरान आरोप लगाया कि इस साजिश में राज्य के कुछ पुलिस वाले भी शामिल हैं, इसलिए वह चाहते हैं कि पूरे मामले में सीबीआई अपनी जांच करे।
उधर शिवसेना सांसद संजय राउत ने भी पलटवार करते हुए केंद्रीय एजेंसियों पर ही सवाल उठाए। उन्होंने नेताओं को फंसाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के गलत इस्तेमाल की बात कही। उन्होंने नवाब मलिक के खिलाफ फडणवीस की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को भी खारिज करते हुए बेबुनियाद बताया।
यह भी पढ़ें – महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक पर बड़ी कार्रवाई, पूछताछ के बाद साथ ले गए ED के अधिकारी