scriptDelhi Violence एलजेपी नेता ने चिराग पासवान ने कहा- ठश्रच् अपने नेताओं के बयान पर लगाए लगाम | Delhi Violence: LJP leader Chirag Paswan said - Put a stop on the statement of our leaders | Patrika News
राजनीति

Delhi Violence एलजेपी नेता ने चिराग पासवान ने कहा- ठश्रच् अपने नेताओं के बयान पर लगाए लगाम

तेजस्वी यादव के दंगा भड़काने वाले बयान को किया खारिज
दंगा भड़काने के मुद्दे पर बीजेपी का किया बचाव
जाफराबाद में हिंसक घटनाओं पर जताई चिंता

Feb 28, 2020 / 03:09 pm

Dhirendra

chirag.jpeg
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से जारी हेट स्पीच और भड़काउ बयान पर एनडीए में सहयोगी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता चिराग पासवान ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि बीजेपी हेट स्पीच देने वाले अपने नेताओं के बयान पर लगाम लगाए। दिल्ली में भड़की हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई हो।
एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि आईबी की जो रिपोर्ट आई है उसपर कार्रवाही की जाए। चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली में हिंसा की घटनाएं बहुत शर्मनाक है। जिस तरीके से दिल्ली में हिंसा हुई है। इसके साथ ही चिराग पासवान ने जातिगत जनगणना के प्रस्ताव का समर्थन देने की बात कही। चिराग ने कहा कि बिहारी होना मेरी शान और पहचान है। युवा बिहारी के सवाल पर उन्होंने कहा युवा भी हूं और बिहारी भी हूं। मेरे लिए गर्व की बात है। सम्मान की बात है। यह मेरी शान है। यही मेरी पहचान है ।
तेजस्वी यादव के दंगा भड़काने वाले बयान को खारिज़ करते हुए उन्होंने बीजेपी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में दो घटनाएं हुई हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा था कि जहां-जहां बीजेपी चुनाव हार जाती है वहां-वहां दंगे करवाती है। एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि मेरे छोटे भाई दंगों का जिक्र नाकरें तो अच्छा है।
हमारा विश्वास है हमारी सरकार पर, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर। यह कहां-कहां की बात कर रहे हैं, यह मेरे समझ के परे हैं। मुझे नहीं लगता कि 6 सालों में कोई ऐसी घटना घटी है। पुलवामा में घटना हुई थी और दिल्ली में। सरकार इस पर नियंत्रण पाएगी दोषियों पर कार्रवाई होगी।

Hindi News / Political / Delhi Violence एलजेपी नेता ने चिराग पासवान ने कहा- ठश्रच् अपने नेताओं के बयान पर लगाए लगाम

ट्रेंडिंग वीडियो