एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि आईबी की जो रिपोर्ट आई है उसपर कार्रवाही की जाए। चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली में हिंसा की घटनाएं बहुत शर्मनाक है। जिस तरीके से दिल्ली में हिंसा हुई है। इसके साथ ही चिराग पासवान ने जातिगत जनगणना के प्रस्ताव का समर्थन देने की बात कही। चिराग ने कहा कि बिहारी होना मेरी शान और पहचान है। युवा बिहारी के सवाल पर उन्होंने कहा युवा भी हूं और बिहारी भी हूं। मेरे लिए गर्व की बात है। सम्मान की बात है। यह मेरी शान है। यही मेरी पहचान है ।
तेजस्वी यादव के दंगा भड़काने वाले बयान को खारिज़ करते हुए उन्होंने बीजेपी का बचाव किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन में दो घटनाएं हुई हैं। उन्होंने तेजस्वी यादव को सलाह देते हुए कहा था कि जहां-जहां बीजेपी चुनाव हार जाती है वहां-वहां दंगे करवाती है। एलजेपी नेता चिराग पासवान ने कहा कि मेरे छोटे भाई दंगों का जिक्र नाकरें तो अच्छा है।
हमारा विश्वास है हमारी सरकार पर, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर। यह कहां-कहां की बात कर रहे हैं, यह मेरे समझ के परे हैं। मुझे नहीं लगता कि 6 सालों में कोई ऐसी घटना घटी है। पुलवामा में घटना हुई थी और दिल्ली में। सरकार इस पर नियंत्रण पाएगी दोषियों पर कार्रवाई होगी।